मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद गोरखपुर इकाई की एक आवश्यक बैठक मंडल प्रभारी बी.पी. मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष पंडित रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी के निर्देशन में मॉडर्न हेरिटेज एकेडमी, कृष्णा नगर प्राइवेट कॉलोनी, बशारतपुर गोरखपुर में संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध तंत्र के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य, वरिष्ठ पत्रकार, संपादक एवं ब्यूरो प्रभारी उपस्थित रहे।
Also Read — महाशिवरात्रि एवं अन्य त्योहारों को लेकर सांसद रवि किशन ने की समीक्षा बैठक, जनता से की यह खास अपील
मंडल प्रभारी बी.पी. मिश्रा ने बैठक में जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों का एकजुट होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम भले ही किसी भी संगठन में कार्यरत हों, लेकिन आपसी एकता और सद्भाव बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा एवं चिकित्सीय सुविधा, टोल प्लाजा पर छूट, पत्रकार उत्पीड़न, सरकारी बसों और ट्रेनों में निःशुल्क यात्रा, मासिक भत्ता एवं पेंशन व्यवस्था जैसे विषय शामिल थे।
Also Read — गोरखपुर विश्वविद्यालय के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं की सफलता, कई ने प्राप्त की जूनियर रिसर्च फेलोशिप
जिला अध्यक्ष पंडित रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी ने बताया कि यह गर्व की बात है कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रीय महाधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम 28 फरवरी 2025 को चौधरी चरण सिंह सभागार, सहकारिता भवन, लखनऊ में संपन्न होगा। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से इस आयोजन में ससम्मान उपस्थिति की अपील की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सभी पत्रकारों का है और सभी को तन-मन से सहयोग कर इसे सफल बनाना चाहिए।
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चीफ सुनील मणि त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी होता है और चौथे स्तंभ के रूप में उसकी जिम्मेदारी होती है कि वह शोषित और वंचित वर्ग की आवाज को मुखर करे। उन्होंने कहा कि हमें अपनी कलम की ताकत को पहचानते हुए एकजुट होकर समाज में क्रांति लाने का कार्य करना चाहिए।
Also Read — गोरखपुर में होगा मछुआरों की विशाल रैली: पूर्व सांसद जयप्रकाश निषाद
इस अवसर पर सजग सर्वजन मासिक पत्रिका के संपादक सुशील कुमार सिंह, परफेक्ट मिशन के मंडल प्रभारी सुनील कुमार पाण्डेय, मेडीवर डिजिटल हॉस्पिटल के संचालक रामेश्वर मिश्रा, मॉडर्न हेरिटेज स्कूल के प्रबंधक के. के. मिश्र, सुधा संस्मृति संस्थान के अध्यक्ष रामकृष्ण मोहन त्रिपाठी (मणि जी), पत्रकार आदर्श कुमार श्रीवास्तव, स्मार्ट एंटरप्राइजेज एवं तारा स्मार्ट हेल्प फाउंडेशन और वि टीवी न्यूज 24 के डायरेक्टर विशाल सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Also Read – ग्लोबल वार्मिंग के बचाव हेतु गायत्री परिवार एवं सन रोज सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से किया वृक्षारोपण
इसके अतिरिक्त सहयोगी सदस्यों में प्रदीप मिश्रा, शक्ति सिंह, महेश श्रीवास्तव, साकिब, सद्दाम, जय सिंह, के.के. श्रीवास्तव, वशिष्ठ मुनि पाण्डेय, के.के. त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।
सभा का संचालन सुनील मणि त्रिपाठी ने किया।
WATCH NOW __ महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वह मिला: CM योगी
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं