योगी सरकार के मंत्री लगातार लोगों की सहूलियत के लिए कुछ न कुछ कदम उठाते रहते हैं। इसी क्रम में शनिवार को मथुरा जिले में पूर्व ऊर्जा मंत्री और विधायक श्रीकांत शर्मा एंबुलेंस का लोकार्पण करने पहुंचे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वो काफी गुस्सा हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों और अफसरों की क्लास लगा दी। हालांकि कुछ समय बाद हालत नॉर्मल हो गए। जिसके बाद गर्भवती महिलाओं को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिल सके इस उद्देश्य से दी गई एंबुलेंस का पूर्व ऊर्जा मंत्री ने शनिवार को लोकार्पण किया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा।
इस वजह से हुए नाराज
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा मथुरा के जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां उनको अपनी विधायक निधि से लाई गई दो एंबुलेंस का लोकार्पण करना था। श्रीकांत शर्मा ने जब अस्पताल के सीएमएस से जानकारी ली तो पता चला कि उनमें ऑक्सीजन सिलेंडर ही नहीं हैं। इसको लेकर विधायक श्रीकांत शर्मा नाराज हो गए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के निर्देश दिए।
मथुरा में विधायक निधि से जिला महिला अस्पताल, मथुरा व जिला संयुक्त चिकित्सालय, वृन्दावन को 1-1 एम्बुलेंस भेंट की। करीब 31 लाख रुपये की लागत से आये दोनों वाहन गर्भवती बहनों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे। @myogiadityanath @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/fXtRoM9aNs
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) July 2, 2022
पूर्व मंत्री और विधायक श्रीकांत शर्मा की नाराजगी से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी उपकरण रखवाए गए, जिसके बाद पूर्व ऊर्जा मंत्री ने फीता काटकर एंबुलेंस का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को आगे से ऐसा न होने के निर्देश जारी किए
गायब हुई एंबुलेंस की चाबी
इतना ही नहीं,लोकार्पण के दौरान हालात यह रहे कि जब विधायक ने फीता काट दिया उसी दौरान एंबुलेंस की चाबी गायब हो गई। काफ़ी खोज बीन के बाद चाबी आई, लेकिन इस बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ उजागर हो गई। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों की हालत बेहतर करने के लिए लगातार छापे मार रहे हैं, उसके बाद भी हालत अपने आप में भगवान भरोसे है।
Also Read: योगी सरकार के प्रयासों का दिखा असर, बीच में स्कूल छोड़ने वालों के ग्राफ में आयी भारी कमी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )