पूर्वांचल के माफिया और पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Former MP Dhananjay singh) ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। लखनऊ पुलिस ने अजीत सिंह हत्याकांड में धनंजय सिंह पर एक दिन पहले ही 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इस मामले में नाम आने के बाद से ही वह फरार चल रहे थे। लेकिन शुक्रवार को उन्होंने गुपचुप तरीक से प्रयागराज की कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, पूर्व सांसद धनंजय सिंह को गिरधारी के बयान के आधार पर 6 जनवरी की रात में लखनऊ गैंगवार में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में शामिल होने का आरोपी बनाया गया था। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थीं। गुरुवार को डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया था कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में पूर्व सांसद साजिश करने के आरोपी हैं।
बुधवार रात को पुलिस ने लखनऊ में उनके चार ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन पूर्व सांसद नहीं मिले। पुलिस ने इन ठिकानों से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया था। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने उनके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इनाम की घोषणा होने के बाद पुलिस ने धनंजय सिंह की तलाश तेज कर दी।
उधर, पूर्व सांसद को पकड़े जाने का डर सता रहा था। धनंजय ने गुपचुप तरीके से अपने वकील के जरिए प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। कहा जा रहा है कि धनंजय को एनकाउंटर होने का डर सता रहा था जिसकी वजह से उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )