पूर्व प्रधानमंत्री और देश के प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन (Manmohan Singh) हो गया। उन्हें गुरुवार शाम तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। इस दुखद समाचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस बीच, योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) ने भी डॉ. मनमोहन सिंह के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
‘मेरी गाड़ी तो यह मारुति 800 है’
असीम अरुण ने बताया कि वह 2004 से तीन वर्षों तक तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के क्लोज प्रोटेक्शन टीम (सीपीटी) के प्रमुख थे। उन्होंने डॉ. सिंह के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनके सादगी भरे व्यक्तित्व की प्रशंसा की। असीम अरुण ने लिखा, ‘डॉ. साहब की एक पुरानी मारुति 800 कार थी, जो हमेशा पीएम हाउस में खड़ी रहती थी। वे अक्सर कहते थे, ‘असीम, मुझे इस गाड़ी में चलना ज्यादा पसंद है। यह मेरी गाड़ी है।’
मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडी गार्ड रहा। एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है – क्लोज़ प्रोटेक्शन टीम जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था। एआईजी सीपीटी वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता। यदि एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो साथ यह बंदा… pic.twitter.com/468MO2Flxe
— Asim Arun (@asim_arun) December 26, 2024
मैं उन्हें समझाता था कि बीएमडब्ल्यू सुरक्षा कारणों से आवश्यक है। लेकिन जब भी उनका काफिला निकलता और मारुति 800 पास खड़ी होती, तो वे उसे बड़ी आत्मीयता से देखते थे। यह उनकी मिडिल क्लास पृष्ठभूमि और आम आदमी के प्रति उनके जुड़ाव को दर्शाता था। करोड़ों की गाड़ी उनके पद की थी, लेकिन उनके दिल में उनकी मारुति 800 ही थी।’
Also Read: Gorakhpur Link Expressway: जहां सड़क बनाना ही कठिन था वहां योगी सरकार ने बना दिया एक्सप्रेसवे
योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उधर, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व अन्य नेताओं ने भी पूर्व पीएम के निधन पर शोक व्यक्त किया है।