कानपुर (Kanpur) में एक आईपीएस के पीआरओ (उपनिरीक्षक) की पत्नी (Sub Inspector Wife) ने दो युवकों पर छेड़छाड़, भद्दे कमेंट और जबरन दोस्ती करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपित युवक बार-बार परेशान करते रहे और हरकतें जारी रखीं।
पति की ड्यूटी का उठाते थे फायदा
फिरोजाबाद के रहने वाले उपनिरीक्षक की शादी इसी साल जनवरी में हुई थी। वह नवाबगंज की एक सोसाइटी में अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहते हैं। उपनिरीक्षक की ड्यूटी का कोई निश्चित समय न होने के कारण उन्हें रात में भी बाहर जाना पड़ता है, जिसका फायदा उठाकर आरोपित युवक सचिन और कुनाल उनकी पत्नी को तंग करते थे।
25 अक्टूबर की घटना के बाद भी नहीं सुधरे युवक
पीड़िता ने बताया कि 25 अक्टूबर को युवकों ने उन्हें परेशान किया। पति के समझाने पर दोनों ने माफी मांग ली, लेकिन इसके बावजूद उनकी हरकतें बंद नहीं हुईं। युवकों की लगातार छेड़छाड़ से तंग आकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
छात्रों के आरोप और पुलिस की जांच
युवकों ने भी 30 अक्टूबर को उपनिरीक्षक और उनके साथियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। मामला मीडिया में भी आया, लेकिन जांच में क्या निकला, इसका खुलासा नहीं हुआ। अब इन्हीं छात्रों पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है।
Also Read: प्रयागराज: BJP के मंडल अध्यक्ष को दारोगा और सिपाहियों ने पीटा, फिर हवालात में लाकर किया बंद
नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )