मुज़फ्फरनगर: तेज रफ्तार गाड़ी ने PRV को मारी जोरदार टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल, हेड कांस्टेबल की हालत नाजुक

मुज़फ्फरनगर में देर रात डायल 100 क पीआरवी में एक फॉर्च्यूनर ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसके बाद हादसे में हेड कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. हेड कांस्टेबल की हालत काफी ज्यादा नाजुक होने की वजह से उन्हें मेरठ रेफर किया गया है. फॉर्च्यूनर गाड़ी को तो पुलिस ने तत्काल पहुँच कर बरामद कर लिया जबकि आरोपी चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है.


हेड कांस्टेबल को आयीं गम्भीर चोटें

जानकारी के मुताबिक, मुज़फ्फरनगर में डायल-100 की पीआरवी-501 को एक फॉर्च्यूनर ने जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर उस समय मारी गयी जब पीआरवी देर रात हाईवे पर बागोवाली कट के पास मौजूद थी. टक्कर में हेड कांस्टेबल सुरेशचंद्र तोमर निवासी गांव दथेड़ी, थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद के साथ ही कांस्टेबल अनुज कुमार और चालक होमगार्ड सुनील कुमार घायल हो गये. जिसमे से हेड कांस्टेबल को सबसे ज्यादा चोटें आयीं.


Also Read : यूपी: PAC के दीवान का बेटा लूट की संगीन वारदातों को देता था अंजाम, लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार


टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीआरवी के परखच्चे उड़ गये. वहीँ गम्भीर हालत की वजह से हेड कांस्टेबल को मुज़फ्फरनगर से मेरठ रेफर किया गया. बाकी दोनों पुलिसकर्मियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.


हिरासत में लिया गया चालक

मुज़फ्फरनगर के डायल-100 प्रभारी इंस्पेक्टर जीसी शर्मा खबर मिलते ही घायल एचसीपी सुरेशचंद्र के साथ मेरठ रवाना हुए. हादसे के बाद पुलिस ने फॉर्च्यूनर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक का पता लगाने में जुटी थी, जिसके बाद चालक को भी हिरासत में ले लिया गया.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )