गुरूवार की शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था, जिसमे एक युवक दरोगा पर थप्पड़ बरसाते दिखाई दे रहा था. ये वीडियो लखनऊ का था. दरअसल, गाड़ी में मामूली सी टक्कर के बाद गाड़ी से निकलकर दबंगों ने दारोगा को घेर लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा ने दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार में ले लिया है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत में तैनात दरोगा विनोद कुमार आयोग के कागज लेने के सिलसिले में लखनऊ आए हुए थे. गुरूवार को थाना हसनगंज स्थित निराला नगर क्षेत्र में होटल द रेजिडेंस में एक बारात जा रही थी. इस दौरान एक दारोगा विनोद कुमार की कार से अन्य कार को टक्कर लग गई. उसके बाद वहां मौजूद बारात के लोगों ने दारोगा को पकड़ लिया और कई थप्पड़ मारे. ये मामला निरालानगर की पुलिस चौकी से महज 300 मीटर दूरी का है. इसकी तहरीर विनोद कुमार ने पास के थाने हसनगंज में दी.
लखनऊ में एक दूल्हे ने एक दारोग़ा को सड़क पर पीटा फिर जेल गया।दारोग़ा की कार दूल्हे की कार से लड़ गयी थी।दूल्हा वकील है।उसका वहां रिसेप्शन था।पुलिस का इल्जाम है कि दूल्हे और उसके 5 साथियों ने दारोग़ा की पिटाई की है। pic.twitter.com/GHWkCzFE5Q
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) December 3, 2021
ये लोग हुए गिरफ्तार
उनकी तहरीर पर पुलिस ने वीडियो देखा और फिर इंदिरा नगर के रहने वाले आशीष कुमार, उसके साले प्रांजल समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि हंगामा और मारपीट कर रहे कुछ अन्य लोगों को भी वीडियो के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.
#Police_commissionerate_Lucknow
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले 04 अभियुक्त थाना हसनगंज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार।#UPPolice #Lkopolice_On_Duty pic.twitter.com/jWUNuz5QMG
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) December 3, 2021