यूपी: अब थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं, CM योगी ने थानों में कैमरे लगाने को दिए 300 करोड़

अब उत्तर प्रदेश के थानों में थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इसकी वजह है कि अब प्रदेश भर के थानों में CCTV कैमरे लगवाए जायेंगे. जिसके लिए योगी सरकार की तरफ से 300 करोड़ रुपये के बजट को भी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही कैबिनेट ने एटीएस को देवबंद सहारनपुर में अपनी यूनिट और कमांडों ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने के लिए निशुल्क भूमि देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जारी हुआ बजट

जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने अपने आदेश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने को कहा था कि प्रत्येक थाने में प्रवेश और निकासी के स्थान, मुख्य प्रवेश द्वार, हवालात, सभी गलियारों, लॉबी, स्वागत कक्ष और हवालात कक्ष के बाहर के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगे हों. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा था कि सीसीटीवी प्रणाली में नाइट विजन सुविधा के साथ ही ऑडियो और वीडियो की फुटेज रिकॉर्ड करने की व्यवस्था भी होनी चाहिए.

इसी क्रम में अब प्रदेश के हर पुलिस थाने में 12 से 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. राज्य सरकार ने इसके लिए 300 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है. यह फैसला गुरुवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन लिया गया. इस कदम के बाद थानों में थर्ड डिग्री देने के मामलों में तो कमी आएगी ही इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति पुलिस से बदसलूकी करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकेगी.

ATS के ट्रेनिंग सेंटर के लिए मिली जमीन

इसके अलावा कैबिनेट ने प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को देवबंद (सहारनपुर) में अपनी यूनिट एवं कमांडो ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने के लिए नि:शुल्क भूमि देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. यह भूमि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग (एमएसएमई) की है, जो लगभग एक एकड़ है. देवबंद में सेंटर होने पर किसी भी आपात स्थिति में एटीएस तत्काल कार्रवाई कर सकेगी.

ALSO READ: कन्नौज: बुआ-बबुआ फेसबुक पेज पर मचा बवाल, मार्क जुकरबर्ग को आरोपी बनाने पर अदालत ने पुलिस को लगाई फटकार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )