उत्तर- प्रदेश के बस्ती जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की देर रात पैकवलिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर चौराहे के पास सड़क हादसे में कार सवार दो भाइयों समेत चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। चारों लोग गोंडा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर- ट्राली में घुस गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबे में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। एसपी अभिनंदन ने देर रात में घटना स्थल का जायजा लिया।
Also read: Unnao Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसे में 18 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख
आधी रात सड़क हादसे से आसपास मची रही अफरा-तफरी
पुलिस के मुताबिक टेंट के सामान लेकर ट्रैक्टर ट्राली आगे चल रही थी । तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर – ट्राली में जा घुसी , जिससे यह भीषण सड़क हादसा हुआ और इस भीषण सड़क हादसे मे कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आधी रात में हुए इस भीषण सड़क हादसे से घंटों सड़क पर अफरा -तफरी मचा रहा । घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे एसपी अभिनंदन एव आलाधिकारियों ने घटना स्थल का जाँच किया।
दो सगे भाइयों की मौत से परिजनों को रो -रोकर बुरा हाल
मृतकों की पहचान 27 वर्षीय रोहित पुत्र स्वर्गीय साहबुद्दीन निवासी शेरपुर थाना इनायत नगर जिला अयोध्या, 24 वर्षीय पवन पुत्र जोखू प्रसाद निवासी खमरिया बुजुर्ग थाना छपिया जिला गोंडा, 22 वर्षीय मोनू पुत्र राम जी और दो सगे भाई 24 वर्षीय सोमनाथ पुत्र राम जी निवासीगण बाबा बागेश्वर नगर बभनान थाना गौर जनपद बस्ती के रूप में हुई। पुलिस ने रात मे ही सभी शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।
Also read: बस्ती: भाग रहे गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 3 तस्कर गिरफ्तार, 6 गोवंश बरामद
बोले एसपी बस्ती अभिनंदन
पुलिस अधीक्षक ने बताया की कार व ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हुई है। जिसमें चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। मृतकों की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचना दे दिया गया है पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।