बस्ती: भाग रहे गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 3 तस्कर गिरफ्तार, 6 गोवंश बरामद

उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में आज देर रात पिकअप सवार तीन गौ तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो तस्करों के पैर में गोली लग गई. बदमाशों की जवाबी कार्रवाई में एक गोली वॉल्टरगंज एसओ के बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी लगी. जिसमें वह बाल -बाल बच गए. दोनों घायल तस्करों को बस्ती सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने छह गोवंश और एक पिकअप, दो अवैध तमंचा एवं दो खोखा बरामद किया है.

पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तस्करों को किया गिरफ्तार

गौर पुलिस को मुखबिर के जरिए रात्रि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग गोवंश को पिकअप में लादकर कहीं ले जा रहे हैं. इस पर गौर पुलिस ने पिकअप का पीछा किया. पुरानी बस्ती क्षेत्र के सबदेईयां के समीप गौर, वाल्टरगंज और पुरानी बस्ती की संयुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर पिकअप को रोकने का प्रयास किया.

Also Read: Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर 6 बार चाकू से गोदा, अस्पताल में भर्ती

इस पर गौ तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया. इसमें से एक गोली थानाध्यक्ष वाल्टरगंज के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी. बदमाशों की जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन तस्करों को पकड़ लिया. जिसमें से दो तस्करों के एक पैर में गोली लगी. जबकि, तीसरे तस्कर को दोनों पैर में गोली लगी. पुलिस तीनों घायल तस्करों को इलाज के लिए बस्ती सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

एक को दोनों पैर में और दो तस्करों को दाएं पैर में लगी गोली

पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने छह गो वंश, एक पिकअप, दो अवैध तमंचा, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया. एसपी अभिनंदन ने बताया कि पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गए तस्करों में एक संतकबीरनगर, दूसरा रामपुर और तीसरा कुशीनगर जिले का रहने वाला है.

Also Read: Paatal Lok 2: 17 जनवरी को पाताल लोक 2 की धमाकेदार लॉन्चिंग, सीजन 3 पर भी आए नए अपडेट्स

इसमें संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार निवासी राजेश निषाद को दांए पैर, दूसरा कुशीनगर जिले के पटरेहवा थाना क्षेत्र के कुच्चा पिपरा निवासी अब्दुल रहीम को दोनों पैर में और रामपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के बंगला आजादपुर निवासी असीम को दांए पैर में गोली लगी है. बरामदगी के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पर अभियोग पंजीकृत किया गया है.

अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से एक अन्य व्यक्ति की हुई मौत

बताया जा रहा है कि पुलिस और तस्करों के मुठभेड़ के दौरान पिकअप अनियंत्रित हो गई। इसकी चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विजय मिश्रा, रिपोर्टर
पूर्वी उत्तर प्रदेश (बस्ती-संत कबीर नगर-सिद्धार्थनगर)

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )