उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा कर भर्ती हुए तीन जवानों का मामला सामने आने के बाद विभाग में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि इन तीनों पुलिस के जवानों पर इटावा जिले के सिविल लाइन थाने में एसएसपी कार्यालय में तैनात लिपिक ने मुकदमा दर्ज किया गया है।
कागजों में छेड़छाड़ कर पुलिस में हुए भर्ती
सूत्रों ने बताया है कि सिविल लाइन थाने में एसएसपी कार्यालय में तैनात लिपिक राजकुमार ने तीनों सिपाहियों के खिलाफ धारा 420, 465 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इन तीनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि साल 2015 की सीधी भर्ती में कागजों के साथ छेड़छाड़ कर तीनों पुलिस में भर्ती हुए हैं।
Also Read: युवाओं के लिए योगी सरकार का तोहफा, जल्द ही होगी हजारों होमगार्डों की भर्ती
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में आरक्षी अभिषेक कुमार पुत्र जागेश्वर दयाल निवासी टाडा थाना भरथना इटावा , दीपक कुमार पुत्र नाथूराम निवासी हुसैनपुर पुठिया संतोषपुर धार थाना बसरेहर इटावा और आरक्षी हरी किशन पुत्र मुंशीलाल निवासी वाजपेयी नगर थाना भरथना इटावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Also Read: लखनऊ: चौकी में महिला सिपाहियों को ‘गप्पे लड़ाने’ के लिए बुलाता था दारोगा, SSP ने किया लाइन हाजिर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )