जब से राखी सावंत ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है, तब से वो ना सिर्फ घरवालों को बल्कि दर्शकों को भी जमकर एंटरटेन कर रहीं हैं। हाल ही में घर में हुए कैप्टन बनने के टास्क में जहां घर वाले आपस में लड़ते दिखे तो वहीं राखी अपनी हरकतों से लोगों को हंसाती दिखी। नए प्रोमो में राखी बतख का ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
लोगों को भाया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant Video) बतख का आउटफिट पहने नजर आ रही हैं। वीडियो में एक टास्क के दौरान वह कह रही हैं, “मैं शुतुरमुर्ग लग रही हूं या बतख लग रही हूं। पाव किलो दिमाग दो ना बिग बॉस। मेरा मुंह तोड़ दिया। अरे मेरा मुंह क्यों तोड़ दिया। राखी सावंत की बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई जोर-जोर से हंसने लगता है। बिग बॉस 14 के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
हंसी मज़ाक के साथ हुई अनबन
इसी टास्क के दौरान राखी की कई लोगों से अनबन होती भी दिखाई दी। राखी सावंत ने निक्की तंबोली को एक सडेली लड़की कहती है। रुबीना दिलैक राखी को मर्यादा में रहने के लिए कहती है। राखी का कहना है कि निक्की बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। अर्शी खान भी राखी को मर्यादा में रहने के लिए कहती हैl निक्की कहती है कि उन्हें बहुत गाली दी गई है। राखी का कहना है कि रुबीना और अभिनव अच्छे इंसान हैं।
Also read: Bigg Boss 14: तो क्या शादीशुदा हैं राखी सावंत?, अर्शी खान ने किया चौंकाने वाला दावा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )