Gandii Baat एक्ट्रेस अन्वेषी जैन ने रॉयल ब्लू साड़ी में शेयर की तस्वीरें, वायरल हुईं Photos

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस अन्वेषी जैन को एकता कपूर के सीरियल ‘गंदी बात’ से काफी ज्यादा नाम और पहचान मिली. ‘गंदी बात’ में अन्वेषी जैन की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था, इसके साथ ही उनकी बोल्डनेस भी काफी चर्चा में बनी हुई है. अन्वेषी जैन की इन दिनों कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. अन्वेषी जैन ने इन तस्वीरों में रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहन रखी है जो काफी जबरदस्त लग रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अन्वेषी ने बेहद रोमांटिक कैप्शन भी लिखा जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं आपकी वजह से हूं,खुद को आपके हवाले करती हूं,आप ही मेरी ताकत हो’.


देखिए अन्वेषी जैन की बोल्ड तस्वीरें-


 अन्वेषी जैन ने रॉयल ब्लू कलर की साड़ी में अपनी खूबसूरती दिखाई है. इस फोटो को शेयर करने के साथ ही बेहद रोमांटिक कैप्शन एक्ट्रेस ने लिखा ‘मैं आपकी वजह से हूं,खुद को आपके हवाले करती हूं,आप ही मेरी ताकत हो’. (फोटो साभार:anveshi25/:Instagram)

 अन्वेषी जैन ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है. अन्वेषी की खूबसूरती का ही कमाल है कि वह जो भी ड्रेस पहनती हैं उसमें ही बेहद बिंदास दिखती हैं. (फोटो साभार:anveshi25/:Instagram)

गंदी बात, Gandi baat ,actress ,anveshi jain

anveshi jain ,sizzling photos

anveshi jain,dress,beautifull

एक्ट्रेस अन्वेषी जैन इंस्टाग्राम पर आए दिन कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, इनमें से कई बेहद बोल्ड और सेक्सी हैं जिसमें अन्वेषी ने व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप और क्रोशिए से बने पैंट पहन रखी है. इस फोटो को देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. अन्वेषी जैन ने एक बार मीडिया से बात करते हुए बताया था कि उनके घर में पहनावे को लेकर काफी restriction थे.


Also Read: Iswarya Menon ने ब्लू शॉर्टस् में कराया फोटोशूट, हॉट लुक देख हो जाएंगे दीवाने


Also Read: Shehnaaz Gill ने कनाडा की सड़कों पर जमकर लगाए ठुमके, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )