जिंदगी की जंग लड़ रहे एक होनहार छात्र के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आए हैं मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रहने वाले 19 वर्षीय अनूप मिश्रा (Anoop Mishra), जो बीटेक साइबर सिक्योरिटी के छात्र हैं, क्रोनिक किडनी बीमारी के आखिरी चरण से जूझ रहे हैं। उनका इलाज एसजीपीजीआई लखनऊ में चल रहा है, जहां जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट होना है।
परिवार की आर्थिक तंगी के बीच अदाणी समूह का संजीवनी कदम
अनूप मिश्रा का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए भारी-भरकम खर्च वहन कर पाना उनके परिवार के लिए संभव नहीं था। ऐसे में पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के जरिए अदाणी समूह और गौतम अदाणी से मदद की अपील की।
गौतम अदाणी ने अनूप की समस्या को न केवल समझा, बल्कि अदाणी फाउंडेशन को निर्देश दिया कि उनके इलाज का पूरा खर्च उठाया जाए। यह कदम साबित करता है कि मानवीय संवेदनाओं को समझने में अदाणी समूह हमेशा अग्रणी रहा है।
पहले भी जरूरतमंदों की मदद कर चुका है अदाणी समूह
यह पहली बार नहीं है जब अदाणी समूह ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया हो। लखीमपुर खीरी की मासूम बच्ची लवली, जिसके हाथ-पैर जन्म से ही टेढ़े थे, का ऑपरेशन भी अदाणी समूह ने करवाया था। इसी तरह, लखनऊ के सरोजनीनगर निवासी शशिकांत गौतम की चार साल की बेटी मनुश्री, जो दिल के छेद की समस्या से जूझ रही थी, का इलाज भी अदाणी समूह ने कराया।
Also Read: Gorakhpur Link Expressway: जहां सड़क बनाना ही कठिन था वहां योगी सरकार ने बना दिया एक्सप्रेसवे
मानवीय दृष्टिकोण की मिसाल
गौतम अदाणी का यह कदम उनके मानवीय दृष्टिकोण और संवेदनशीलता को दर्शाता है। बिजनेस की बुलंदियों को छूने के साथ अदाणी समूह ने समाज के जरूरतमंद तबकों के लिए सहायता का जो उदाहरण पेश किया है, वह सराहनीय है। अदाणी समूह के इस फैसले से अनूप मिश्रा और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है। अब सभी की नजरें इस होनहार छात्र के सफल इलाज और उज्ज्वल भविष्य की ओर हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )