संभल (Sambhal) में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल (Sambhal Violence) की साजिश का शक कुख्यात वाहन चोर शारिक साठा पर है। पुलिस की एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। दीपा सराय निवासी शारिक साठा (Shariq Satha) न केवल वाहन चोरी का बड़ा आरोपी है, बल्कि फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई भाग चुका है। पुलिस को शक है कि शारिक दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा है।
आईएसआई से जुड़े हैं शारिक के तार
नखासा थाने में शारिक साठा पर डकैती, लूट, वाहन चोरी, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पहले ही उसके हसनपुर मार्ग स्थित एक करोड़ से अधिक कीमत के प्लॉट को कुर्क कर चुकी है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शारिक साटा पर 24 नवंबर को संभल हिंसा की साजिश रचने का शक है।
Also Read: Video: मेरठ में थूक लगाकर बनाई जा रही थी रोटी, दो गिरफ्तार
पाकिस्तानी कारतूस और बवाल की साजिश
पुलिस को शक है कि दुबई में बैठे शारिक साठा ने पाकिस्तानी और अमेरिकी कारतूस संभल भिजवाए, जो उसके गुर्गों ने बवाल के दौरान इस्तेमाल किए। एसआईटी ने शारिक के संपर्क में रहने वाले लोगों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
चोरी की लग्जरी कारें नेपाल भेजता था
दिल्ली क्राइम ब्रांच के रिकॉर्ड के अनुसार, शारिक साठा का गिरोह देश के अलग-अलग हिस्सों से लग्जरी कारें चोरी करके नेपाल भेजता था। दिल्ली पुलिस ने 2020 में 300 चोरी की कारों का खुलासा किया था और शारिक के परिवार के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
दुबई में फर्जी पासपोर्ट से पहुंचा
शारिक साठा जेल से छूटने के बाद फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गया। दुबई पहुंचने के बाद उसने जाली नोटों का कारोबार शुरू किया और दाऊद इब्राहिम के गिरोह और आईएसआई के संपर्क में आया। पुलिस को जानकारी मिली है कि शारिक के गिरोह के सदस्य दुबई जाकर उससे मिलते हैं।
एसपी का बयान
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा, ‘शारिक साठा वाहन चोरी का बड़ा आरोपी है और अब दुबई से जाली नोटों और कारतूस का काला कारोबार कर रहा है। 24 नवंबर को हुए बवाल की साजिश रचने का शक भी उसी पर है। जांच जारी है और उसके गिरोह के सदस्यों पर कार्रवाई की जाएगी।’ एसआईटी शारिक के गिरोह के स्थानीय सदस्यों और दुबई में मिलने जाने वालों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शारिक के खिलाफ मजबूत सबूत जुटाए जा रहे हैं ताकि उस पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )