लखनऊ में घर वापसी: 14 साल पहले सलीम हैदर से निकाह के लिए कबूला था ‘इस्लाम’, अब शौहर व बच्चों संग अपनाया ‘हिंदू धर्म’ तो मिल रही धमकी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अयोध्या रोड स्थित अनौर कला में रहने वाली एक महिला ने मुस्लिम युवक से निकाह के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। निकाह के बाद ससुरालवाले उसे धार्मिक ताने मारकर महिला को प्रताड़ित करने लगे। महिला का आरोप है कि ससुर और जेठ मारपीट करते हैं। जेठ ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म का प्रयास किया। पत्नी पर घरवालों को जुल्मों का कहर देख महिला के व्यवसायी पति ने भी मुस्लिम धर्म छोड़ने का मन बनाया। 15 दिन पूर्व महिला ने अपने मुस्लिम पति और बेटी के साथ हिंदू धर्म स्वीकार कर घर वापसी (Ghar Wapsi) कर ली।

अब मिल रही जान से मारने की धमकी

इसके बाद से पूरे परिवार को बाहुबली एवं पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और कुछ प्रभावशाली लोगों के नाम से जान से मारने की धमकी उसका जेठ और ससुर दे रहा है। शुक्रवार की सुबह महिला और उसके पति ने मोबाइल से एक वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर जारी किया। महिला ने जेठ, ससुर और मुख्तार अंसारी के गुर्गों से सुरक्षा के लिए शासन और अधिकारियों से न्याय की मांग की है।

Also Read: मिर्जापुर: जल निगम की JE से घर में घुसकर बलात्कार की कोशिश, आरोपी ठेकेदार सुहैल खान गिरफ्तार

महिला के मुताबिक वह मूल रूप से रायबरेली की रहने वाली है और जन्म से हिंदू थीं। अनौरा कला में रहने वाले व्यवसायी से उन्हें प्रेम हुआ। इसके बाद व्यवसायी के कहने पर उनके घर वालों की इच्छा से मुस्लिम धर्म स्वीकार कर निकाह कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि निकाह के बाद से जेठ, ससुर और अन्य ससुरालीजनों की प्रताड़ना बढ़ने लगी। वह धार्मिक ताने मारते थे। पति ने कई बार विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की। इस बीच उन्हें बेटी हुई। बेटी होने के बाद प्रताड़ना और बढ़ गई।

पति भी अपने परिजनों की हरकतों से परेशान

महिला के पति ने बताया कि वह भी अपने घर वालों की हरकतों से परेशान हो चुका था। पत्नी पर घर वालों का जुल्म बढ़ते देख उन्होंने हिंदू धर्म स्वीकार करने का मन बनाया। इसके बाद मंदिर में पूजा-पाठ करके हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद अपने नाम संशोधित कराने के लिए उन्होंने हलफनामा बनवाकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की और फिर समाचारपत्रों ने इसकी सूचना दी। आरोप है कि सूचना प्रसारित होते ही बड़ा भाई, बाहुबली मुख्तार अंसारी और प्रभावशाली लोगों का नाम लेकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा।

Also Read: बागपत: मस्जिद का मौलवी शोहब युवती को लेकर हुआ फरार, पीड़ित पिता बोले- ताबीज देकर वश में की बेटी, मानने लगी थी हर बात

महिला ने बताया कि 10 दिन से पूरा परिवार दहशत में है। घर में बंद है बेटी स्कूल नहीं जा पा रही है। पूरे परिवार को जान का खतरा है। महिला ने बताया कि इसकी जानकारी किसी तरह अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को हुई। इसके बाद यह लोग पहुंचे। प्रवक्ता शिशिर और उनके सहयोगियों ने मदद के लिए आश्वासन दिया।

अखबार में दिया विज्ञापन

मोहम्मद सलीम हैदर की ओर से दिये गए विज्ञापन में लिखा गया है कि मैं मोहम्मद सलीम हैदर, लखनऊ का निवासी हूं। मैंने अपने पूरे परिवार (स्वयं व पत्नी व एक बच्ची) के साथ स्वेच्छा से बिना किसी जोर-दबाव के एवं स्वच्छ मन से अपना मुस्लिम धर्म छोड़कर सपरिवार हिंदू धर्म अपना लिया है। भविष्य में अब मुझे मोहम्मद सलीम हैदर के स्थान पर राजवीर सिंह, पत्नी श्रीमती सामिया सिद्दीकी के स्थान पर श्रीमती पूनम सिंह तथा पुत्री शुजाना सिद्दीकी के स्थान पर सुजाना सिंह के नाम से जाना व पहचाना जाए।

Also Read: Love Jihad: बरेली के चांद ने विशाल बन मुरादाबाद की युवती को फंसाया, दुष्कर्म के बाद बताई असलियत, बोला- मुसलमान नहीं बनी तो कर दूंगा बदनाम

मामले में इंस्पेक्टर बीबीडी अतुल कुमार सिंह का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। महिला से बातचीत की गई है वह अपने जेठ और ससुर पर धमकी का आरोप लगा रही हैं। अभी तक थाने में तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )