बागपत: मस्जिद का मौलवी शोहब युवती को लेकर हुआ फरार, पीड़ित पिता बोले- ताबीज देकर वश में की बेटी, मानने लगी थी हर बात

उत्तर प्रदेश के बागपत (Bhagpat) जनपद में मस्जिद (Mosque) के मौलवी (Maulvi) ने एक युवती को अपने चंगुल में फंसा लिया और फिर उसे लेकर फरार हो गया। युवती के पिता का आरोप है कि मौलवी ने उनकी बेटी को ताबीज के जरिए अपने वश में किया, जिसके बाद उनके बेटी मौलवी की बात मानने लगी। इसके बाद मौलवी उनकी बेटी को लेकर फरार हो गया।

पीड़ित पिता ने मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस से बेटी को बरामद करने की मांग की है। छपरौली कस्बे के एक शख्स ने पुलिस में तहरीर दी कि 22 अगस्त की रात उनकी 20 साल की बेटी घर पर सोई हुई थी। 23 अगस्त की सुबह करीब 3 बजे जब वह नींद से जागा तो बेटी को चारपाई पर नहीं पाया।

Also Read: Love Jihad: बरेली के चांद ने विशाल बन मुरादाबाद की युवती को फंसाया, दुष्कर्म के बाद बताई असलियत, बोला- मुसलमान नहीं बनी तो कर दूंगा बदनाम

इसके बाद उसने आसपास और अपने रिश्तेदारों के यहां बेटी को तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पीड़ित शख्स ने बताया कि पड़ोस में आईशा मस्जिद है, जिसमें 2 साल से रठौड़ा गांव का रहने वाला मो. शोएब पुत्र नवाब मौलवी था। शोएब ने ताबीज से उसकी बेटी को वश में कर लिया था, जिसके बाद उसकी बेटी मौलवी की बात मानने लगी थी।

वहीं, मस्जिद का मौलवी भी इस घटना के बाद से गायब है। ऐसे में पीड़ित पिता का दावा है कि आरोपी मौलवी शोएब उनकी बेटी को लेकर फरार हो गया है। उन्होंने पुलिस में तहरीर देकर बेटी को सकुशल बरामद करने की मांग की है। इस मामले में इंस्पेक्टर देवेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मौलवी की तलाश और युवती को बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )