उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आए डेढ़ महीने हो गए, लेकिन भाजपा में मची खींचतान कम नहीं हो रही। हार के जिम्मेदार कौन हैं, इस पर चर्चा चल रही हैं। संगठन बड़ा है या सरकार, इस पर भी बहस छिड़ गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं की थाना-तहसील में सुनवाई न होना और अनदेखी को मुद्दा बनाया जा रहा है। लेकिन इन सबके बीच गाजियाबाद के बीजेपी नेता इंदर बजरंगी प्रजापति (Inder Bajrangi Prajapati) के ट्वीट ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पर जेपी नड्डा पर पार्टी वर्कर की सुनवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, इस ट्वीट के बाद अब भाजपा पर अति पिछड़ा विरोधी होने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं।
सांसद अतुल गर्ग ने लिखा था जेपी नड्डा को पत्र
दरअसल, गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी इंदर बजरंगी प्रजापति भाजपा ओबीसी मोर्चा के महानगर महामंत्री हैं। 12 जुलाई को गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को एक चिट्ठी लिखी। इसमें सांसद ने बताया कि इंदर बजरंगी प्रजापति की मां ओमवती हार्ट की बीमारी से पीड़ित हैं। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए ओमवती देवी को दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाने का कष्ट करें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री जी भारत सरकार कार्यकर्ता आपके लिए समर्पित है आप समर्पित नहीं हो कार्यकर्ता के लिए 7B आपके निवास पर मैं जा चुका हूं जहां पर मुझे झांसा देकर टला दिया https://t.co/Zwx1Pvms5J pic.twitter.com/uPX8AQ0Dc8
— Inder Bajrangi Prajapati (@Bajrangi_Inder) July 18, 2024
हार्ट की बीमारी से पीड़ित अपनी मां के इलाज के लिए गाजियाबाद के बीजेपी नेता इंदर बजरंगी प्रजापति स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के घर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें झांसा देकर टाल दिया गया। इसके बाद खुद बीजेपी नेता ने एक्स पर पोस्ट करके ये गंभीर आरोप लगाए हैं। इंदर बजरंगी ने 18 जुलाई को X पर एक पोस्ट कर लिखा कि ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री जी, कार्यकर्ता आपके लिए समर्पित है। आप समर्पित नहीं हो कार्यकर्ता के लिए। 7बी आपके निवास पर मैं जा चुका हूं। जहां पर मुझे झांसा देकर टाल दिया।’
बीजेपी नेता इंदर बजरंगी ने बताया कि मां को हार्ट प्रॉब्लम थी। वो गाजियाबाद के हॉस्पिटल में भर्ती थीं। उन्हें बेहतर इलाज चाहिए था। मैंने जीबी पंत हॉस्पिटल के लिए गाजियाबाद सांसद से लेटर बनवाया। उन्होंने दो लेटर बनाए। एक हॉस्पिटल और दूसरा स्वास्थ्य मंत्री के नाम।
Also Read: ‘कांवड़ मार्ग पर अपना नाम लिखें दुकानदार’, मुजफ्फरनगर में पुलिस के आदेश पर भड़कीं मायावती
उन्होंने बताया कि पार्टी वर्कर होने के नाते पहले मैं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचा। पहले तो वहां कोई बात करने को तैयार नहीं था। मेरे मिन्नतें करने पर वहां से मुझे एक पर्ची ये कहकर दी गई कि इसे हॉस्पिटल में दिखा देना। मैं पर्ची लेकर हॉस्पिटल में पहुंचा। इमरजेंसी में कोई सुनवाई नहीं हुई।
इंदर बजरंगी ने बताया कि वहां मुझे एक से दूसरी टेबल पर भेजते रहे। मैं फिर वापस जेपी नड्डा के आवास पर आया। मैंने वहां मौजूद लोगों को पूरा प्रकरण बताया और कहा कि वो हॉस्पिटल को सीधे कॉल करके बोल दें। उन्होंने हॉस्पिटल को कॉल करने से मना कर दिया। इस चक्कर में मेरी मां करीब तीन घंटे तक एंबुलेंस में बैठी रहीं और मैं परेशान होता रहा। थक-हारकर मैं वहां से चला आया और उसी शाम को मां को फरीदाबाद के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वेस्ट यूपी भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री ने X पर जेपी नड्डा को टैग करते हुए लिखा- ‘मां से बड़ा इस पृथ्वी पर कोई रिश्ता नहीं होता। और यदि आप संज्ञान लें तो आपके एक छोटे से प्रयास से एक कार्यकर्ता की माता का जीवन बच सकता है।’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)