उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (BJP MLA Nand kishore Gurjar) अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर कोई फर्जी व्यक्ति घर में जबरन घुस आए तो उसे ऑन स्पॉट मार दो। लोग अगर खुद मारने में सक्षम नहीं हैं तो मुजे बुला लें, मैं उसकी हत्या करूंगा।
दरअसल, बीते सात जनवारी को लोनी इलाके में कुछ युवक खुद को बिजली विभाग से बताकर घर-घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी गैंग ने एक घर में जबरन घुसकर करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिए इसके बाद यह गैंग दूसरे घर में घुस गया, जहां युवती नहा रही थी। इन लोगों ने युवती को बाथरूम में बंद कर दिया और कमरे से रुपए लेकर चले गए।
लोगों का कहना है कि यह गैंग बिजली कनेक्शन काटने और मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर क्षेत्र के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मौके पर पहुंचे। हालांकि, तब तक वो लोग जा चुके थे। विधायक ने बिजली विभाग के अफसरों से बातचीत की। पता चला कि विभाग की तरफ से आज ऐसी कोई टीम नहीं भेजी गई है। इसी घटना के बाद विधायक ने यह बयान दिया है।
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मेरी जनता से अपील है कि इन्हें बांधकर कूटने का काम करें। जो इस तरह के लोग आएं, फर्जी हों, उनको पकड़कर बैठा लें। अगर वो नकली हैं तो पब्लिक उन्हें ऑन स्पॉट मार दे। जो कुछ होगा, मैं देख लूंगा। अगर मुकदमा लगता है तो मैं अपने ऊपर लगवाउंगा। लेकिन कोई डकैत अगर किसी के घर में आ जाए और ऐसा करे तो ये अराजकता है, जघन्य अपराध है। कॉलोनी के लोग अगर खुद मारने में सक्षम नहीं हैं तो मुझे बुला लें, उसकी हत्या मैं करूंगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )