UP Police के सिपाही का अवकाश के लिए लिखा आवेदन पत्र वायरल, कहा- छुट्टी दे दीजिए सर, महीने भर पहले हुई है शादी, नाराज पत्नी बार-बार काट रही फोन

उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj) जनपद में तैनात एक सिपाही का छुट्टी का आवेदन पत्र (Constable Leave Application) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एएसपी को भेजे गए इस पत्र में सिपाही ने लिखा है कि एक महीने पहले ही शादी हुई है और ड्यूटी से छुट्टी न मिलने की वजह से पत्नी नाराज है। फोन करने पर मोबाइल मां को पकड़ा देती है।

पीआरवी पर तैनात है कांस्टेबल

जानकारी के अनुसार, जिले के नौतनवा थाने की पीआरवी पर तैनात सिपाही गौरव चौधरी ने अपने आवेदन पत्र में लिखा है कि पिछले महीने ही उसका गौना हुआ था। विदाई के बाद वो पत्नी को घर छोड़ ड्यूटी पर चला गया। उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी, जिसकी वजहसे पत्नी नाराज हो गई है। सिपाही द्वारा बार-बार कॉल करने पर भी बात नहीं कर रही है। कॉल रिसीव कर बिना बात किए मोबाइल अपने सास यानी सिपाही की मां को दे देती है।

Also Read: Video: पुलिस मुख्यालय में अफसरों के चाय ऑफर करने पर उखड़ गए अखिलेश, बोले- नहीं पिएंगे तुम्हारी चाय, कहीं जहर दे दिया तो…

सिपाही ने यह भी लिखा है कि मैं पत्नी को वादा किया हूं कि भतीजे के जन्मदिन पर घर जरूर आऊंगा। सिपाही ने यह भी लिखा कि मैंने पत्नी से वादा किया है कि भतीजे के जन्मदिन पर घर जरूर आऊंगा। कृपया 10 जनवरी से मुझे 7 दिन की कैजुअल लीव यानी सीएल देने की कृपा करें। आपका आभारी रहूंगा।

पत्नी की नाराजगी से उठ रहे दर्द को सिपाही ने शब्दों के माध्यम से प्रार्थना पत्र पर लिखा और उसे एडिशनल एसपी को दे दिया। प्रार्थना पत्र पढ़ने के बाद के एडिशनल एसपी ने कांस्टेबल को पांच दिन का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर दिया।नौतनवा थाना क्षेत्र की पीआरबी पर तैनात सिपाही गौरव चौधरी 2016 बैच का है। वह मऊ जिले का रहने वाला है। वर्तमान में वह भारत-नेपाल सरहद के पीआरबी में तैनात है। सिपाही ने इसके साथ ही अपने स्थानान्तरण के लिए भी प्रार्थना पत्र दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )