गाजियाबाद: नवरात्रि पर मीट शॉप बंद कराने वाले आदेश पर मेयर का यू टर्न, बताई ये वजह

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में आज से 9 दिन तक यानी नवरात्रि (Navratri) के दौरान मांस-मछली की दुकानें बंद रखने के आदेश पर मेयर ने अब यूटर्न लिया है. गाजियाबाद में नवरात्र के समय मीट की सभी दुकानों को 9 दिन तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. शनिवार को गाजियबाद की मेयर आशा शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को मैंने नवरात्र में 9 दिन मीट शॉप बंद रखने के निर्देश दिए थे. इसमें अब संशोधन किया जा रहा है, इस मामले में शासन के जो निर्देश हैं, उनका पालन सुनिश्चित किया जाए.

महापौर आशा शर्मा ने शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को शनिवार को भेजे गए दूसरे पत्र में कहा गया है कि गाजियाबाद शहर में मीट-मांस की दुकानों को बंद कराने के आदेश को संशोधित किया गया है. अब उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी होने वाले दिशानिर्देशों का ही पालन सुनिश्चित किया जाए.

गौरतलब है कि गाजियाबाद नगर निगम की मेयर आशा शर्मा ने एक आदेश जारी किया था जिसमें नवरात्रों के 9 दिन तक कोई भी मीट की दुकान नहीं खोलने का आदेशपत्र जारी किया था. इसके बाद से ही पूरे जिले की सभी मीट की दुकानों को बंद करा दिया गया. इसको लेकर विवाद शुरू हो गया. मीट विक्रता इसके विरोध में आ गए. दुकानदारों का कहना है कि मीट की दुकान है, आज से पहले कभी नवरात्रों में दुकानें बंद नहीं कराई गईं. अगर दुकानें बंद करनी भी हैं तो शराब की दुकानों को भी बंद कराया जाना चाहिए.

दुकानदारों ने कहा कि कल से रमजान भी शुरू है. हमारी दुकानों में लाखों के मांस उत्पाद रखे हैं. कुछ घंटे के लिए तो दुकान खोलनी चाहिए. नगर निगम की मेयर ने साफ तौर पर कहा कि ऊपर से आदेश हैं कि सभी दुकानों को बंद कराया जाए. उन्होंने एक संशोधन लेटर भी जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि शासन का आदेश है जिस वजह से हम नहीं सारी दुकानें बंद करा रखी हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास के इलाकों में सारी दुकानें बंद करा दी गई हैं. शराब और मीट का कोई भी तालमेल नहीं है इसलिए शराब की दुकानों से कोई आपत्ति नहीं है.

Also Read: UP: जेल में बंद सपा विधायक आजम खान को बड़ा झटका, शिया वक्फ बोर्ड ने रामपुर शाही खानदान को वापस लौटाई वक्फ संपत्तियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )