गाजियाबाद में दूध लेने निकली थी किशोरी, नाजिम-शाहिद ने अगवा कर किया बलात्कार, शिकायत पर जान से मारने की दी थी धमकी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद में दूध लेने निकली किशोरी का अपहरण कर बलात्कार (Rape with Minor Girl) करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने मामले में रेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान नाजिम निवासी नूरगंज और शाहिद निवासी मलिक नगर के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी किशोरी घर से दूध लेने गई थी। इस दौरान वह लेट हो गई। घर पर डांट के डर से किशोरी ने रिश्तेदारी में जाने की योजना बना ली। आरोप है कि रास्ते में ई-रिक्शा सवार दो युवक मिले। जिन्होंने बस तक छोड़ने का बहाना बनाकर उसको ई रिक्शा में बैठा लिया।

Also Read: मुरादाबाद: डॉक्टर अब्दुल कादिर ने महिला चिकित्सक से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, पीड़िता ने दर्ज कराई FIR

पीड़िता का आरोप है कि जलालपुर रोड पर एकांत स्थान पर ले जाकर आरोपितों ने किशोरी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मुंह खोलने पर उसको जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपितों ने किशोरी के साथ मारपीट भी की। इसके बाद उसको बस में दिल्ली के लिए बैठा दिया।

गाजियाबाद के एएलटी चौराहे पर जाकर किशोरी बस से उतर गई और उसने वहां की पुलिस को आपबीती सुनाई। वहां की पुलिस ने इस मामले में मुरादनगर पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस किशोरी को लेकर मुरादनगर ले आई। इसकी जानकारी मिलने पर किशोरी के परिवार के सदस्य भी थाने पहुंच गए।

Also Read: लखनऊ: किशोरी पर धर्मांतरण-निकाह का दबाव बना रहा था रफीक सिद्दीकी, घर में घुसकर दी था हत्या की धमकी, रोते हुए पिता बोले- इसलिए कर लिया सुसाइड

मामले में पुलिस ने नाजिम निवासी नूरगंज, उसके साथी शाहिद निवासी मलिक नगर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। एसीपी डा ई राजा ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर आरोपितों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )