उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था संभालने के लिए सीएम योगी ने अफसरों को फील्ड पर उतर कर निगरानी रखने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही सीएम ने ये भी कहा है कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वालों पर भी लगाम कसी जाए। ऐसे में गाजियाबाद जिले के कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज जी रविवार देर रात औचक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान ड्यूटी से 16 पुलिसकर्मी नदारद निकले। जिस पर एसएसपी ने मेरठ आईजी को इन सभी के निलंबन की संस्तुति की है।
एसएसपी ने की कार्रवाई की मांग
जानकारी के मुताबिक, गजियाबाद शहर में हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए, जिसकी वजह से वहां की कानून व्यवस्था काफी बिगड़ गई। ऐसे में जिले के तत्कालीन एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड तक कर दिया गया। वहीं, जब से कार्यवाहक एसएसपी के रूप में आईपीएस मुनिराज वहां आए हैं, तब से लगातार वो फील्ड पर उतरकर चेकिंग कर रहे हैं। अब कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज जी ने रविवार आधी रात 16 पुलिसकर्मियों के निलंबन की संस्तुति कर आइजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार को रिपोर्ट भेजी है। पीआरओ ने पुष्टि करते हुए बताया कि सूची में 11 सिपाही व पांच हेड कांस्टेबल शामिल हैं।
सभी पुलिसकर्मी चेकिंग और गश्त में लगाए गए थे। निगरानी के दौरान वे अपनी ड्यूटी के प्वाइंट से नदारद मिले। एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल और एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
लिस्ट में शामिल हैं ये पुलिसकर्मी
सूची में नगर कोतवाली की नवयुग मार्केट चौकी के दो हेड कांस्टेबल, सिहानी गेट थाना की पुराना बस अड्डा चौकी का एक सिपाही, थाना विजय नगर की प्रताप विहार चौकी के दो सिपाही, जल निगम चौकी का एक सिपाही, गोशाला चौकी क्षेत्र की पीआरवी के दो सिपाही, थाना इंदिरापुरम की वसुंधरा चौकी का एक सिपाही व एक हेड कांस्टेबल, शिप्रा सनसिटी व अभयखंड चौकी के दो-दो सिपाही और नीति खंड चौकी के दो हेड कांस्टेबल शामिल हैं।
Also Read: बरेली : गश्त के दौरान सिपाही की बंदूक से चली गोली दारोगा को जा लगी, मचा हड़कंप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )