साल का अंत होते होते गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, जिले में महज 18 घंटे के भीतर दो चौकी प्रभारियों का निधन हो गया. खबरों की माने तो निधन के समय दोनों अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. अचानक सीने में दर्द उठा. साथी पुलिसवाले अस्पताल ले गए. जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. पुलिस लाइन में एक सब इंस्पेक्टर के पार्थिव शरीर को कंधा देने के लिए पुलिस कमिश्नर पहुंच गए. पुलिसकर्मियों ने नम आंखों से अपने साथी को विदा किया.
ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबियत
जानकरी के मुताबिक, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शिप्रा सन सिटी चौकी प्रभारी रामवीर सिंह की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अटैक आया. साथी पुलिसवाले तुरंत नजदीक के अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. अटैक आने से कुछ देर पहले ही रामवीर सिंह ड्यूटी-चेकिंग करके पुलिस चौकी पर लौटे थे. 2015 बैच के दरोगा रामवीर सिंह मूलत: आगरा जिले में बांह थाना क्षेत्र स्थित गांव मधेपुरा के रहने वाले थे. पुलिस लाइन परिसर में कमिश्नर अजय कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और श्रद्धांजलि दी. सब इंस्पेक्टर के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में सलामी दी गई.
लालकुआं चौकी प्रभारी की भी तबियत बिगड़ी
शिप्रा सन सिटी चौकी प्रभारी के निधन को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि वेव सिटी थाना क्षेत्र की लालकुआं चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह की शुक्रवार दोपहर मौत हो गई. वे ड्यूटी पॉइंट पर मौजूद थे. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. पुलिसकर्मी तुरंत छत्रपाल सिंह को लालकुआं के पास एक अस्पताल में ले गए, यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिसकर्मियों ने चौकी प्रभारी के परिजनों को उनके निधन की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. वहीं पुलिसकर्मी भी अचानक अपने दो साथियों के जाने के दुख से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.