उत्तर प्रदेश के गाजीपुर कांड में मारे गए पुलिस कॉन्स्टेबल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। लेकिन प्रशासन के रवैये से परिजन आज भी नाराज हैं। इस घटना में हेड कांस्टेबल सुरेश प्रताप वत्स को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला। ऐसे में मृतक सिपाही के बेटे ने सीएम योगी से सीधा सवाल किया है।
क्या मरने के लिए आदमी पुलिस ज्वाइन करता है…
गाजीपुर कांड में जान गंवाने वाले सिपाही सुरेश प्रताप के बेटे विनीत कुमार ने कहा कि उस दिन मम्मी से पिताजी की 4 बजे बात हुई थी और बहन से पिताजी कह रहे थे कि 2 दिन बाद छुट्टी लेकर घर आएंगे, अब घर कैसे आएंगे? विनीत ने कहा कि मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए कि आदमी को मुआवजा मिल जाएगा, शहीद का दर्जा दे देंगे, इससे क्या होगा?
Also Read: गाजियाबाद: पुलिस की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में अवैध हथियार तस्कर घायल, सिपाही को लगी गोली
सुरेश प्रताप के बेटे ने सवाल पूछा है कि आदमी पुलिस फोर्स क्या मरने के लिए ज्वाइन करता है? पुलिसवाले अगर अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रहे तो दूसरों की सुरक्षा क्या करेंगे? विनीत का कहना है कि मैं अपने पिता की जगह नहीं जाना चाहता, हम अकेले हैं, मेरी दो बहने हैं, मां हैं, अगर हमको भी कुछ हो जाएगा तो उनको कौन देखेगा, क्या मुख्यमंत्री जिम्मेदारी लेंगे?
Also Read: लखनऊ: थाने के पास ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को कुचलने की कोशिश, 200 मीटर तक घसीटा
सीएम योगी ने किया था मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाजीपुर जिले में भीड़ की ओर से किए गए पथराव में पुलिस कांस्टेबल सुरेश वत्स की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने परिवार को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। शोक संतप्त परिवारीजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत पुलिस कांस्टेबल सुरेश वत्स की पत्नी को 40 लाख तथा उनके माता-पिता को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Also Read : आरक्षण की मांग को लेकर ‘निषाद पार्टी’ के कार्यकर्ताओं ने बहाया UP पुलिस का खून, सीएम बांट रहे मुआवजा
उन्होंने दिवंगत पुलिसकर्मी की पत्नी को असाधारण पेंशन और परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है। इसके साथ ही उन्होंने गाजीपुर के डीएम व एसपी को निर्देशित किया है कि घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )