माफिया मुख्तार अंसारी के आर्थिक साम्राज्य पर योगी सरकार का एक और प्रहार, गाजीपुर में पत्नी का गजल होटल कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जनपद में माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की पत्नी अफसा अंसारी (Afsa Ansari) का नगर के महुआबाग स्थित गजल होटल (Ghazal Hotel) बुधवार को कुर्क कर दिया गया है। डीएम एमपी सिंह के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। इस होटल की कीमत बाजार के हिसाब से करीब 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। कुर्की की कार्रवाई के लिए सुबह से ही पुलिस फोर्स जुटने लगी थी। एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सीओ सीटी ओजस्वी चावला की अगुवाई में कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

दरअसल, दो मंजिला बिल्डिंग के ऊपरी तल पर होटल था। जिसे प्रशासन ने पिछले साल ही पहली नवंबर को ढहा दिया था। यह कार्रवाई मास्टर प्लान में नक्शे की गड़बड़ी के कारण हुई थी। तब बिल्डिंग के निचले तल की कुल 17 दुकानें छोड़ दी गई थीं, लेकिन अब जबकि दुकानों के हिस्से की भी कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई तो दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रही। अपनी दुकानें खाली करने की उन्हें हड़बड़ी थी।

कुछ दुकानदारों ने सीओ सिटी से आग्रह किया कि उनसे दुकानें खाली न कराई जाएं और उनका किराया राजकीय खजाने में जमा करने का मौका दिया जाए। लेकिन सीओ सिटी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि कानूनन बाध्य हैं। दुकानदारों को इसके लिए डीएम कोर्ट से इजाजत लानी होगी। उसके बाद हर दुकानों में सील मुहर के साथ ताले जड़ दिए गए। वैसे दुकानदारों को पहले ही इस बात का अंदेशा हो गया था। प्रशासन कई दिन पहले ही बिल्डिंग के शेष बचे निचले तल की नापी-जोखी करवाया था।

Also Read: सपा नेता ने 68 करोड़ की अघोषित आय की बात कबूली, 408 करोड़ के फर्जी शेयर की एंट्री, 154 करोड़ का फर्जी लोन, IT को छामेपारी में मिला बहुत कुछ

डीएम एमपी सिंह ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उसे कुर्क करने का आदेश सोमवार को दिया। उसके बाद ही दुकानदारों को दुकानें खाली करने के लिए कह दिया गया था। बावजूद ज्यादातर दुकानदार दुकानें खाली नहीं किए थे। दुकानों में जेवर, कपड़े, बर्तन वगैरह की दुकानें शामिल हैं।

बता दें कि जिले से लेकर प्रदेश भर में मुख्‍तार अंसारी और उनकी पत्‍नी के नाम पर कई अवैध संपत्तियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में ही कार्रवाई चल रही थी। इसी कड़ी में अफसा अंसारी के नाम से गजल होटल होने की जानकारी के बाद जांच पड़ताल की गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )