उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जिले की सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के देवचंदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार की रात असलहों से लैस हिस्ट्रीशीटर और उसके अपराधी साथियों ने गोली मारकर एक चौकीदार की हत्या कर दी, जबकि पंप पर तैनात दूसरा गार्ड गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुई अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल गार्ड को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। हत्या की सूचना मिलते ही एसपी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर पांच टीमें जांच के लिए गठित कर दी हैं। साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
Also Read: रामपुर: SP से पीड़िता बोली- सिपाही ने सीने पर तमंचा सटाकर किया रेप, बनाया अश्लील Video
सूत्रों ने बताया कि देवचंदपुर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर शनि उर्फ कर्मवीर सिंह बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे दो-चार पहिया वाहनों से 10 से 12 गुर्गों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचा और वाहनों में तेल भरवाने लगा। उसी दौरान चौकीदार शिवमूरत बंदूक लिए बाहर निकले। उन्हें देखते ही शनि बोला बंदूक मत दिखाओ, हमारे पास बहुत असलहे हैं।
इसके बाद उसने साथियों से फायरिंग करने को कहा तो उसके गुर्गों ने 2-3 राउंड हवाई फायरिंग की। पंप मालिक के मना करने पर शनि और भड़क गया और वाहन से नीचे उतरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा। इस दौरान पंप के दूसरे चौकीदार 55 वर्षीय त्रिभुवन नारायण सिंह को एक गोली लग गई। इसके बाद त्रिभुवन अपनी बंदूक लेने दौड़कर अंदर गए लेकिन बदमाशों ने दौड़ाकर उनके सिरपर गोली मार दी।
इसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। त्रिभुवन और शिवमूरत को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने त्रिभुवन को मृत घोषित कर दिया। पंप संचालक अजय पांडेय ने शनि, आनंद उर्फ ढोलक सहित 10 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी ओमप्रकाश सिंह घटना के तुरंत बाद मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। हिस्ट्रीशीटर शनि वर्ष 2008-09 में विधायक बीजू पटनायक की हत्या कर सुर्खियों में आया था। वह सैदपुर थाने का टाप टेन अपराधी भी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )