उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला 27 सितंबर को पत्रकार भवन में दिए गए उनके एक विवादित बयान को लेकर है। अफजाल अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत में गांजे (Ganja) को वैध बनाने की बात कही थी और धार्मिक आयोजनों में इसका खुलेआम इस्तेमाल होने की ओर इशारा किया था।
अफजाल अंसारी का बयान
अंसारी ने कहा था कि गांजे को कानून का दर्जा देकर अवैध से वैध कर किया जाए। करोड़ों की संख्या में लोग खुलेआम गांजा पीते हैं। धार्मिक आयोजनों में भी इसे भगवान का प्रसाद और बूटी कहकर पिया जाता है। अगर भगवान का प्रसाद है तो अवैध क्यों हैं? यह दोहरी नीति क्यों? अगर वह भगवान की बूटी है, तो इसे कानून में मान्यता दो।
उन्होंने आगे कहा कि अगर भांग को समाज में लाइसेंस मिलता है, तो गांजा का क्यों नहीं? कुंभ मेले में साधु-संत बड़ी मात्रा में गांजा पीते हैं और इसे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मानते हैं। अगर एक मालगाड़ी भी गांजे से भरकर आएगी, तो वह भी खत्म हो जाएगी।
विवादित बयान पर साधु समाज का विरोध
अफजाल अंसारी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद साधु समाज ने कड़ी नाराजगी जताई। बयान के बाद साधु समाज के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना विरोध प्रकट किया है। साधु समाज की नाराजगी और वीडियो के वायरल होने के बाद गाजीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )