कानपुर (Kanpur) के काकादेव इलाके की एक प्रतिष्ठित कोचिंग में बायोलॉजी शिक्षक साहिल सिद्दीकी (Teacher Sahil Siddiqui) पर एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। काकादेव पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि टीचर छात्रा के साथ 10 मिनट तक बाथरूम में बंद रहा और बाहर आकर उसे गले लगाया और किस किया। यह घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है।
कोचिंग संचालक को मिला सीसीटीवी फुटेज वाला पेन ड्राइव
काकादेव के आईएंडआई कोचिंग के संचालक आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार देर रात शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन पहले उनके ऑफिस में एक बंद लिफाफा मिला, जिसमें एक पेन ड्राइव थी। जब पेन ड्राइव को देखा गया, तो उसमें कोचिंग के बायोलॉजी टीचर साहिल सिद्दीकी का वीडियो था। वीडियो में टीचर और छात्रा कोचिंग के टॉयलेट में करीब 10 मिनट तक बंद रहे, फिर बाहर आने पर टीचर ने छात्रा को गले लगाकर किस किया।
#कानपुर में नीट की कोचिंग में बायोलॉजी पढ़ने वाला यह शिक्षक अपनी ही स्टूडेंट के साथ अश्लील हरकत करता हुआ cctv में हुआ क़ैद।
Cctv में साफ़ दिख रहा है कि शिक्षक क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को बाथरूम में ले जाता है।
आरोपी शिक्षक के खिलाफ इसके पहले भी कई छात्राओं ने प्रबंधन से… pic.twitter.com/u6ThEOeCB8— Gaurav Trivedi (@gaurav3vedi) September 29, 2024
संचालक का आरोप- हिंदू छात्राओं को टारगेट कर रहा है टीचर
आशीष श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि साहिल सिद्दीकी हिंदू छात्राओं को निशाना बनाकर उनके साथ गलत हरकतें कर रहा है। संचालक ने बताया कि साहिल ने दो साल में करीब सवा दो करोड़ रुपए कमाए हैं, लेकिन फिर भी 10-20 लाख रुपए का कर्ज है। उन्होंने सवाल उठाया कि साहिल इतनी बड़ी रकम का इस्तेमाल कहां कर रहा है और इसकी फंडिंग की जांच होनी चाहिए।
आरोपी टीचर का बचाव, पैसों के विवाद का लगाया आरोप
साहिल सिद्दीकी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है कि वह कोचिंग में 97 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर काम कर रहे हैं और संचालक ने पैसों को लेकर झूठे आरोप लगाए हैं। साहिल ने कहा कि संचालक उनके पैसे हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, जब उनसे CCTV फुटेज के बारे में पूछा गया तो वे कोई ठोस जवाब नहीं दे सके।
पुलिस की कार्रवाई, आरोपी टीचर गिरफ्तार
इस मामले में एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि जांच में शिक्षक के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं। इसके चलते कोचिंग के शिक्षक साहिल सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे अरेस्ट कर लिया गया है। छात्रा को भी बयान दर्ज कराने के लिए उसके परिजनों को जानकारी देकर बुलाया गया है।