टेलीविजन के मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस के नए सीजन के लिए अब जल्द ही दर्शकों को इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही चैनल ने शो के सीजन 16 का टीजर जारी कर दिया था. शो के पहले दिन की डेट भी जारी कर दी गई है. प्रोमो में सलमान खान ने बताया था कि इस बार शो की 15 साल की परंपरा टूटेगी और खुद बिग बॉस भी गेम खेलते नजर आएंगे. अब धीरे धीरे शो के कंटेस्टेंट के नामों का भी खुलासा होने लगा है. दरअसल, अब शो में जिया मानेक, प्रकृति मिश्रा और ‘बिग बॉस ओटीटी’ का हिस्सा रही रिद्धिमा पंडित के हिस्सा लेने की खबरें आ रही हैं.
इनको मिला ऑफर
जानकारी के मुताबिक, शो के सीजन 16 में साथ निभाना साथिया की गोपी बहू यानी जिया मानेक नजर आने वाली हैं. हालांकि अभी इस खबर का आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. इसके साथ ही टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) भी शो में नजर आ सकती हैं. ‘बिग बॉस’ के मेकर्स ने रिद्धिमा पंडित और जिया मानेक को अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया है. मेकर्स दोनों एक्ट्रेसेस के साथ बातचीत कर रहे हैं. जिया मानेक टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें ‘साथ निभाना साथिया’ से स्टारडम मिला है. उनकी फैन फॉलोइंग भी कमाल की है. एक्ट्रेसेस अक्सर चर्चा में भी रहती हैं.

प्रकृति मिश्रा को भी मिला है ऑफर
प्रकृति मिश्रा उड़िया फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं, जो इसी साल जुलाई के महीने में काफी चर्चा में रही थीं. अभिनेत्री के एक शादीशुदा एक्टर संग अफेयर की खबरें सामने आई थीं, जिस पर एक्टर की पत्नी ने दोनों को सरेआम पकड़ा और पिटाई की थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. यह मामला कोर्ट में लंबित है. इसके अलावा प्राकृति का नाम तब भी लाइमलाइट में रही थी, जब कथित रूप से उनका एमएमएस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
हाल ही में आया शो का टीजर
बता दें कि, चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो वीडियो की शुरुआत में आप किताब के पन्नों को उड़ते और कुछ एंटीक सामान को रखे देखेंगे. इस वीडियो में कोई कहता सुनाई दे रहा है कि – 15 साल से बिग बॉस ने सबका खेल देखा. इस बार बिग बॉस अपना खेल दिखाएंगे. सुबह होगी पर आसमान में चांद दिखेगा. ग्रेविटी उड़ेगी हवा में. घोड़ा भी अब सीधी चाल चलेगा. परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना खेल. क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे. खबरों की मानें तो शो की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो सकती है.
Also Read : नोरा फतेही के जीजा को महाठग सुकेश ने गिफ्ट की थी 65 लाख की BMW, एक्ट्रेस बोलीं – मुझे साजिशन फंसाया जा रहा