लखीमपुर हत्याकांड पर सपा सांसद एसटी हसन का बड़ा बयान, बोले- मुस्लिम आरोपियों को चौराहे पर गाड़कर पत्थरों से मार डाला जाए

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन (SP MP Dr. ST Hasan) ने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल मुस्लिम आरोपियो को चौराहे पर आधा गाड़कर पत्थरों से मारा जाए। सपा सांसद ने कहा कि शरियत के मुताबिक जिन देशों में सजा दी जाती है, वहां दुष्कर्म की घटनाएं नहीं होतीं। सऊदी अरब इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

एसटी हसन ने कहा कि कड़ी सजा मिलने से आगे से कोई बेटियों के साथ दुष्कर्म करने की हिम्मत ही नहीं कर सकेगा। प्रत्येक दिन अखबारों में बेटियों के साथ दुष्कर्म की खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं। ऐसे में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है। दुष्कर्म और हत्या के मामले में और कड़े कानून बनाए जाने की आवश्यकता है।

Also Read: लखीमपुर कांड: CM योगी का बड़ा ऐलान- फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस, पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता, पक्का आवास और कृषि भूमि का पट्टा

सपा सांसद ने आगे कहा कि शरीयत में दुष्कर्म और हत्या के मामले में शादीशुदा आरोपितों को जमीन में गाड़कर पत्थर मारकर जान से मारने की सजा दी जाती है। लखीमपुर खीरी में मुस्लिम युवकों ने ऐसा ही घिनौना अपराध किया है। इन सभी को शरीयत के मुताबिक सजा दी जानी चाहिए।

दरअसल, बुधवार को लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन में दलित समुदाय की 2 किशोरियों की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी। जंगल में उनके शव पेड़ से लटके मिले थे। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सोहेल और जुनैद ने दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया था। अन्य आरोपित छोटू, करीमुद्दीन, आरिफ व हफीजुर्रहमान थे। मुठभेड़ के दौरान आरोपित जुनैद को गोली लगी थी।

Also Read: लखीमपुर: 2 सगी दलित बहनों की मौत के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, रेप के बाद गला दबाकर हुई थी हत्या, जुनैद और सुहैल ने कबूला जुर्म

वहीं, सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक पक्का आवास और कृषि भूमि का पट्टा दिए जाने का निर्देश दिया। साथ ही इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर एक महीने के भीतर दोषियों को सजा दिलाने की बात कही।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )