गीडा बोर्ड की 62वीं बैठक संपन्न, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
मुकेश कुमार संवाददाता, गोरखपुर : मंडलायुक्त एवं गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के अध्यक्ष अनिल ढींगरा ने मंगलवार को आयुक्त सभागार में गीडा बोर्ड की 62वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सीईओ गीडा श्रीमती अनुज मलिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने औद्योगिक विकास, बुनियादी सुविधाओं, निवेश प्रस्तावों और अधूरी परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी लाई जाए और लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
बैठक में मुख्य बिंदु :
✔ औद्योगिक भूखंडों के आवंटन और विकास कार्यों की समीक्षा
✔ नए निवेश प्रस्तावों पर चर्चा और स्वीकृति
✔ सड़क, जल निकासी और विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के निर्देश
✔ औद्योगिक इकाइयों को सुविधाएं प्रदान करने पर विशेष जोर
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गीडा में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए ताकि निवेशकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में गीडा क्षेत्र के विस्तार और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई।