अयोध्या की भव्यता देख मंत्रमुग्ध हुईं नेपाल की सबसे युवा सांसद, CM योगी और PM मोदी की जमकर की तारीफ

नेपाल (Nepal) की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी की सबसे कम उम्र की सांसद बिनिता कठायत (Binita Kathayat) परिवार के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या (Ayodhya) पहुंचीं। यहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए और मां सरयू में आचमन कर आशीर्वाद लिया। अयोध्या की भव्यता देखकर वे अभिभूत हो गईं और इसकी जमकर प्रशंसा की।

केंद व राज्य सरकार ने अयोध्या को दिया अद्भुत स्वरूप

विनीता कठायत ने अयोध्या के कायाकल्प और राम मंदिर के भव्य निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि भारत सरकार और यूपी सरकार ने अयोध्या को अद्भुत स्वरूप दिया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से सीएम योगी खुद महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है।

Also Read: Mahakumbh Stampede: महाकुंभ हादसे पर गौतम अदाणी ने जताया दुख, प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद का दिया भरोसा

सीएम योगी से करेंगी मुलाकात

अयोध्या दर्शन के बाद विनीता कठायत लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगी। इस दौरान भारत-नेपाल संबंधों और उत्तर प्रदेश व नेपाल के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत गहरा है, जिसे और मजबूत करने की दिशा में वह पहल कर रही हैं।

महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना

विनीता कठायत ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्थाओं की भी सराहना की, हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ छोटी-मोटी समस्याएं आईं, लेकिन सीएम योगी स्वयं उसकी निगरानी कर रहे हैं, जिससे सब कुछ सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सिर्फ भारत के लिए नहीं, बल्कि नेपाल समेत पूरे विश्व के श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है।

Also Read: Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बीच मुख्यमंत्री की बड़ी अपील, ‘क्या हुआ था’ CM योगी ने सब बताया

नेपाल-भारत मित्रता को और मजबूत करने पर जोर

नेपाल की सांसद ने कहा कि भारत-नेपाल के संबंध सदियों पुराने हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच मित्रता को और बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि भारत और नेपाल का धार्मिक व सांस्कृतिक रिश्ता अटूट है। उन्होंने भारतीयों को नेपाल के जनकपुर आने का भी न्योता दिया।

अयोध्या में अपनी यात्रा को यादगार बताते हुए विनीता कठायत ने कहा कि सरयू नदी नेपाल से निकलती है, और यह देखकर उन्हें बेहद गर्व महसूस हुआ कि वे उसी भूमि की निवासी हैं, जहां से यह पवित्र नदी बहती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )