उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) की औद्योगिक निवेश के जरिए रोजगार सृजन की कोशिशें रंग लाती नजर आ रही हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (Global Investors Summit 2023) को लेकर शुरू हुआ समझौता ज्ञापन (एमओयू) का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है। इस कड़ी में प्रदेश सरकार को 30 नवंबर तक 1.68 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इनमें 1.25 करोड़ के प्रस्तावों पर एमओयू की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।
फाइनल हुए एमओयू से सृजित होंगे 5.5 लाख से ज्यादा रोजगार
मिली जानकारी के अनुसार, फाइनल हुए एमओयू से प्रदेश में 5.5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। दरअसल, 10-12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लिए प्रदेश सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है।
जीआइएस-2023 को दो माह से ज्यादा का वक्त बचा है और सरकार द्वारा शुरू किए गए पोर्टल, निवेश सारथी के माध्यम से 1.68 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने को बड़ी सफलता माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, निवेशकों के साथ कुल 148 एमओयू की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इन एमओयू के जरिए सरकार को कुल 125,885 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
इस निवेश से 5,63,496 नौकरियों के सृजन की संभावना आंकी गई है। वहीं, 315 निवेश प्रस्ताव ऐसे हैं जिन पर एमओयू की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। यदि ये सभी निवेश में तब्दील हो जाएं तो इनसे 6,79,338 नौकरियों का सृजन संभव है। नोडल अधिकारियों द्वारा 30,395 लाख के इंटेंट रिजेक्ट किए गए हैं। जबकि 3,920 लाख के चार इंटेंट फिलहाल पेंडिंग है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )