Mainpuri By Election: सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत, कहा- उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब, साड़ी व पैसा बाट रही BJP सरकार

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव (Mainpuri By Election) होने हैं। इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। दोनों ही पार्टियों अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीजेपी पर शराब, साड़ी और पैसे देकर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।

पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन अधिकारी से की मुलाकात

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी और वरिष्ठ नेता केके श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला से मिलकर उन्हें मैनपुरी उपचुनाव में बीजेपी सरकार पर धांधली का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है।

Also Read: Mainpuri By Election: जनसभा में अखिलेश यादव बोले- सपा कार्यकर्ताओं के यहां छापा मार रही पुलिस, पकड़ने आए तो डिंपल के लिए मांग लेना वोट

सपा ने ज्ञापन में कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में भाजपा सरकार के 50 से अधिक मंत्री, पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पिछले 10 दिनों से सभी पांचों विधानसभाओं में लोगों के बीच जाकर खुलेआम पैसा, शराब और साड़ी बांट रहे हैं। खुलेआम आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस कारण चुनाव प्रभावित हो रहा है, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

सपा कार्यकर्ताओं पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने व समर्थन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उनके घरों को गिराने के लिए नोटिस भेजकर भयभीत किया जा रहा है। सपा के पूर्व एमएलसी अरविन्द यादव व राजू यादव के घरों पर एसएसपी भारी संख्या में पुलिस बल लेकर उन्हें गिरफ्तार करने गए थे। सपा ने शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करने की मांग की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )