अब Gmail App से भी कर पाएंगे चैट, इन आसान स्टेप्स में करें इनेबल, जानें पूरी डिटेल्स

टेक्नोलॉजी: आज कल की टेक्नोलॉजी के ज़माने में लोग कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें सभी सर्विसेस मौजूद हैं. इसमें से आप भी अपने एंड्राइड या iPhone में Gmail ऐप इस्तेमाल करते होंगे. अगर हाँ तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी साबित हो सकती है. अब आप अपने फोन से Gmail में चैट भी एक्सेस कर पाएंगे. अब तक यह सिर्फ डेस्कटॉप तक ही सीमित था. लेकिन अब फोन पर भी एक्सेस कर पाएंगे. इससे यह मतलब है कि अब आप आईफोन (iPhone), आईपैड (iPad) में अब बॉटम में चार टैब होंगे जिसमें जीमेल, चैट, मीट और रूम सब यही से एक्सेस कर सकेंगे. अभी इसको आईफोन पर इनेबल किया गया है तो यह इनेबल हो गया है, लेकिन जल्द ही से एंड्रायड फोन में शुरू किया जाएगा.


ऐसे करें एक्टिव-
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे अब चाहे वो आपका आईफोन हो या फिर एंड्राइड फोन. सबसे पहले आपको यह करना है कि जीमेल का लेटेस्ट वर्जन आपके फोन में अपडेट है या नहीं, यदि नहीं है तो प्ले या ऐपल के ऐप स्टोर से इसे अपडेट कर ले. इसे अपडेट करने के बाद जीमेल ऐप पर जाए और मैन्यू पर क्लिक करे जो कि लेफ्ट साइड पर टॉप पर रहता है. यहां सेटिंग्स में जाकर पर्सनल गूगल अकाउंट को सिलेक्ट करे, अब आपको यहां एक ऑप्शन दिखाई देगा चैट एक्सेस इसे क्लिक करेंगे तो ग्रीन साइन दिखेगा. अब जीमेल ऐप को रिस्टार्ट करे और आप देखेंगे कि चारो टैब आपको स्क्रीन के बॉटम में नजर आएगी जिसमें चैट को जोड़ा गया है.


एक ही ऐप में चारों फीचर –
इसके अंतर्गत वर्कप्लेस अकाउंट के लिए, चैट और मीट को अपने प्रतिद्वंद्वी जूम और स्लैक जैसे प्लेटफॉर्म से प्रतिस्पर्धा मिलने की उम्मीद है. गूगल को उम्मीद है इससे निष्क्रिय हैंगआउट यूजर्स को पुर्नजीवत होंगे और इसे फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और सिग्नल को कॉम्पिटिशिन मिलेगा. गूगल, चैट इंटरफेस के अंदर आप मीडिया और फोटो शेयर करने में सक्षम होंगे, वीडियो चैट के लिए गूगल मीटिंग पर स्विच कर सकते है यहां तक कि गूगल कैलेंडर एक्सेस के साथ मीटिंग भी शेड्यूल कर सकते है. साफ़ है कि अब सारे फीचर एक ही ऐप में मिल जाएगा जिससे अलग-अलग ऐप के बीच स्विच नहीं करना होगा.


Also Read: अब आरोग्य सेतु एप पर मिलेगी प्लाज्मा डोनर की लिस्ट, नया अपडेट लाने की तैयारी शुरू


Also Read: Truecaller ने जारी की कोविड अस्पतालों की फोन डायरेक्टरी, जल्द मिल सकेगी सहायता


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )