गोवा: ‘गांधीवादी’ विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, देखें वीडियो

वैसे तो राजनीतिक पार्टियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच वाद-विवाद होता रहता है. कभी-कभी विवाद इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि मामला हाथापाई तक उतर आता है. ऐसा ही एक मामला गोवा में हुआ है. जहां बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर लड़ाई की. बता दें कि गोवा में कांग्रेस के कार्यकर्ता कथित रूप से ‘गांधीवादी’ तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए फूल बांट रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इसी दौरान गोवा के बीजेपी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर समोसे फेंके. जिसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच बवाल शुरू हो गया. हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है.

 

Also Read: 1984 सिख विरोधी दंगा: जब राजीव गांधी ने कहा- जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ी हिलती है

 

राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट

गोवा के बीजेपी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने आरोप लगाते हुए कहा- ‘कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की’. दूसरी तरफ गोवा कांग्रेस महिला विंग की अध्यक्ष प्रतिमा कॉटिन्हो ने एफआईआर दर्ज कराई. प्रतिमा की एफआईआर के मुताबिक, शुक्रवार की शाम विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. प्रतिमा कॉटिन्हो ने कहा- ‘जब नेताओं ने हमसे संपर्क किया तो हम शांत रहे और शांति से उनका स्वागत किया. उन्हें जलपान कराकर फूल भेंट किया गया. हमारी गांधीगिरी देखकर प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर भड़क गए और उन्होंने ‘समोसे की थाली’ फेंक दी’. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा- ‘उसके बाद फूलों के गुलदस्ते को भी फेंका गया’. आपको बता दें कि राफेल सौदे को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. जिसके बाद पणजी पुलिस स्टेशन में कांग्रेस ने मामला दर्ज कराया और बीजेपी की ओर से भी काउंटर एफआईआर दर्ज कराई गई.

 

Also Read: ‘आप’ से अलविदा अल्का, प्राथमिक सदस्यता भी रद्द

 

कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एकदूसरे के खिलाफ की एफआईआर

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा- ‘देशव्यापी अभियान के तहत, हम राफेल मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर आरोप के खिलाफ हम शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमपर हमला करना शुरू कर दिया’. एक तरफ कांग्रेस की शिकायत पर अज्ञात बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 143 (ग़ैर क़ानूनी सभा), 147 (दंगा), 323 (चोट पहुंचाना), 354 (हमला), 504 (शांति भंग) और 509 (महिलाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार) के तहत मामला दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ता कविता कंडोलकर के काउंटर एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन पर बोतल, समोसे और लकड़ी के टुकड़े फेंककर उन्हें उकसाने की कोशिश की.

 

Also Read: बिहार: इस स्कूल में छात्रों को हिन्दू और मुस्लिम के आधार पर दी जाती है शिक्षा

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )