उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जनपद की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट (Gola Gokarannath Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव (By Election) में भाजपा ने समाजवादी पार्टी को 30 हजार से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया है।
वहीं, करारी हार के बाद सपा प्रत्याशी विनय तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चुनाव जनता नहीं सरकार लड़ रही थी। हार की समीक्षा करेंगे। हमें जनता का जनादेश स्वीकार है। उधर, शानदार जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने कहा कि पिताजी के सभी साथियों ने सहयोग किया। सभी वर्गों का सहयोग मिला।
अमन गिरी ने कहा कि पिताजी के अधूरे काम और सपने पूरे करने हैं। इस जीत के साथ ही अमन गिरि पिता की जीत से भी आगे निकल गए हैं। दिवंगत विधायक अरविंद गिरी ने 29274 वोट से जीत दर्ज की थी, जबकि उनके बेटे अमन गिरी ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 34,298 वोटों से हराया है।
जानकारी के अनुसार, 2017 में गोला गोकर्णनात सीट बीजेपी ने जीती थी और सितंबर में बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसे अब उनके बेटे अमन गिरी ने जीत ली है। भाजपा ने इस उपचुनाव में अपनी जीत का क्रम बनाए रखने के लिए आक्रामक प्रचार किया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यहां एक चुनावी रैली की थी।
अमन गिरी ने कहा कि उनकी जीत उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन और नीतियों पर अनुमोदन की मुहर भी है। वहीं, समाजवादी पार्टी के लिए यह इस साल लगातार तीसरा झटका है। उपचुनाव में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटें भाजपा से हारने के बाद समाजवादी पार्टी लखीमपुर उपचुनाव नहीं जीत सकी, हालांकि कांग्रेस और बसपा ने मैदान में नहीं उतरी थी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां अपनी पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं किया था। इस बीच, समाजवादी उम्मीदवार विनय तिवारी ने कहा कि भाजपा नहीं बल्कि राज्य सरकार चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग को यहां तक लिखा था कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए एक विशेष जाति के अधिकारियों को जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा है, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )