गोंडा: राजा भैया को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, सोशल मीडिया पोस्ट पर जताई नाराजगी

UP: गोंडा (Gonda) में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह
(Brijbhushan Sharan Singh) ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया
(Raja Bhaiya) को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोशल मीडिया पर चल रही पोस्टों को लेकर बृजभूषण सिंह नाराज दिखाई दिए।

उन्होंने कहा कि ‘अगर किसी को राजा भैया का इतिहास जानना है, तो उनके पिता का इतिहास जानना चाहिए। बृजभूषण सिंह ने राजा भैया के पिता महाराजा उदय सिंह को संघर्ष और सम्मान का प्रतीक बताते हुए कहा कि, ‘हम उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।’बृजभूषण सिंह ने आगे कहा कि राजा भैया, महाराजा उदय सिंह के पुत्र हैं और उम्र के लिहाज से वे उनके छोटे भाई जैसे हैं, जबकि उनके बच्चे आपस में दोस्त हैं।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘जो लोग बड़ा-छोटा जानना चाहते हैं, वे राजा भैया के पिता के योगदान को समझें।’बृजभूषण सिंह ने यह भी कहा कि ‘राष्ट्र और समाज को जोड़ने की परंपरा रही है, तोड़ने की नहीं।अपने बयान के अंत में उन्होंने राजनीतिक वरिष्ठता को लेकर कहा, ‘राजा भैया बड़े नेता हैं, लेकिन सबसे बड़े नेता राजनाथ सिंह हैं।’

Input- RKY

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)