कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी इतनी शिद्द्त और ईमानदारी के साथ करते हैं कि उनकी वजह से विभाग के साथ-साथ जनता भी उनके कार्य की सराहना करती है. ताजा मामला वाराणसी (Varanasi) जिले का है, जहां जब मजदूर एक गड्डे में गिर गया तो चौकी इंचार्ज खुद गड्डे में उतर गए. उसके बाद फायर ब्रिगेड की सहायता से मजदूर को सकुशल बाहर निकाला.
भूमिगत केबिल को सही करने गड्डे में उतरा था मजदूर
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी (Varanasi) के मंडुवाडीह चौराहे के पास सीवर लाइन दुरुस्त करते वक्त खोदे गए गड्ढे से एक दूरसंचार कंपनी का भूमिगत केबिल कट गया. इसे ठीक करने मजदूर गड्ढे में उतरे थे. इसी दौरान मुरारी गौड (40) निवासी ग्राम भानपुर, थाना फूलपुर मिटटी के दलदल में सीने तक धंस गया. यह देखते ही सभी मजदूरो में हड़कंप मच गया.
इसी बीच किसी ने वाराणसी(Varanasi) दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दे दी. हालाँकि पुलिस और दमकल विभाग दोनों ही समय से पहुँच गए लेकिन अग्निशमन दस्ते के आने के बाद गड्ढे में कौन उतरे इसे लेकर मंत्रणा हो ही रही थी.
गड्डे में 15 फ़ीट नीचे उतर गए चौकी इंचार्ज
यह देख लहरतारा चौकी इंचार्ज राम सरीख गौतम ने खुद को नीचे उतारने की बात कही और रस्सी बांधकर 15 फिट नीचे गड्डे में उतरे और मज़दूर को सकुशल बाहर निकाला. एम्बुलेंस आने में देरी होने पर मज़दूर को अपनी पुलिस जीप में अस्पताल भी भिजवाया.
Also Read : यूपी: डीजीपी बोले- विभाग की गंदगी साफ करने के लिए बनाई गई IPS और PPS की समिति, जल्द होगा एक्शन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )