Tech News : Google Maps ने शुरू किया स्ट्रीट व्यू फीचर, इन शहरों में हुई शुरूआत

आज के समय में अगर हम किसी भी अंजान जगह जाते हैं तो हमें डर नहीं लगता और ना ही किसी अंजान व्यक्ति से रास्ता पूछना पड़ता है. इसकी वजह है कि हम सभी के फोन में गूगल मैप्स की सुविधा मौजूद है. पर कई बार किसी किसा मामले में ये सुविधा फेल हो जाती है. जिसके चलते गूगल मैप अक्सर अपने एप में कुछ ना कुछ बदलाव करता है. इसी क्रम में अब गूगल मैप्स (Google Maps) ने Genesys International और Tech Mahindra के साथ पार्टनरशिप करके भारत में नया स्ट्रीट व्यू फीचर (Google Maps Street View Feature) जारी कर दिया है.

क्या है ये सर्विस

जानकारी के मुताबिक, स्ट्रीट व्यू सर्विस भारत के दस शहरों में शुरू की गई है. यह  150,000 किलोमीटर एरिया को कवर करेगी. गूगल मैप्स के इस फीचर को बैंगलोर के बाद हैदराबाद (Hyderabad) और फिर कोलकाता (Kolkata) में जारी किया जाएगा. इन शहरों के बाद गूगल मैप्स का स्ट्रीट व्यू फीचर धीरे-धीरे दिल्ली (Delhi), चेन्नई (Chennai), मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune), नाशिक (Nashik), वडोदरा (Vadodra), अहमदनगर (Ahmednagar) और अमृतसर (Amritsar) में जारी हो जाएगा.

कंपनी 2022 के अंत तक इस सुविधा भारत के 50 और शहरों में रोलआउट करेगी. गूगल का कहना है कि यह सर्विस यूजर्स को उसके लोकल पार्टनर्स जेनेसी इंटरनेशनल और टेक महिंद्रा से लाइसेंस प्राप्त फ्रेश इमेजरी प्रदान करेगी.

गूगल मैप्स पर किसी भी शहर में सड़क को जूम करके और उस एरिया को टैप करके स्ट्रीट व्यू तक पहुंचा जा सकता है. सेफ ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए गूगल मैप्स ट्रैफिक अधिकारियों द्वारा शेयर की गई स्पीड लिमिट को डिस्प्ले करेगा. चलिए आपको बताते हैं कि आप अपने Android और iPhone पर इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Android पर कैसे करें स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल

Android फोन पर गूगल मैप्स में स्ट्रीट व्यू इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Android फोन या टैबलेट पर गूगल ऐप्स को खोलना होगा. उसके बाद किसी लोकेशन को सर्च करें या मैप पर पिन डालें ड्रॉप करें. पिन ड्रॉप करने के लिए मैप पर किसी लोकेशन को टच करें और होल्ड रखें. अब सबसे नीचे, लोकेशन के नाम या पते पर टैप करें. अब स्क्रॉल करें और स्ट्रीट व्यू लेबल वाली फोटो चुनें या स्ट्रीट व्यू आइकन 360 फोटो वाला थंबनेल को सेलेक्ट करें. जब आप स्ट्रीट व्यू कर लें उस के बाद ऊपर बाईं ओर, वापस टैप करें.

Android पर गूगल मैप्स में स्ट्रीट व्यू लेअर का उपयोग ?

इसके लिए सबसे पहले अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर गूगल मैप्स ऐप ओपन करें.
अब सबसे ऊपर Layers और फिर Street View पर टैप करें. इसके बाद मैप पर ब्लू लाइन दिखाईं देंगी. स्ट्रीट व्यू में एंटर करने के लिए किसी भी नीली रेखा पर टैप करें.

iPhone पर गूगल मैप्स में स्ट्रीट व्यू का उपयोग ?

iPhone पर स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने iPhone डिवाइस पर गूगल मैप्स ऐप ओपन करें. उसके बाद कोई कोई भी लोकेशन सर्च करें या मैप पर मौजूद किसी भी लोकेशन को टच करके होल्ड करें. अब स्ट्रीट व्यू थंबनेल पर टैप करें. स्ट्रीट व्यू में आस-पास की चीजे देखने के लिए स्क्रीन को ड्रेग करें या कम्पास पर टैप करें. व्यू को इधर-उधर करने के लिए, बाएं या दाएं ओर स्वाइप करें. आप ऊपर या नीचे स्वाइप भी कर सकते हैं.

iPhone पर स्ट्रीट लेअर व्यू का इस्तेमाल ?

इसके लिए सबसे पहले अपने iPhone या iPad पर गूगल ऐप ओपन करें. उसके बाद सबसे ऊपर Layers और फिर Street View पर टैप करें. अब आपको ब्लू लाइने दिखाई देंगी. स्ट्रीट व्यू में प्रवेश करने के लिए किसी भी ब्लू लाइन पर टैप करें.

Also Read : Tech News : अगर स्लो चल रहा है लैपटॉप तो अपनाएं ये 5 ट्रिक्स, सिस्टम हो जाएगा दोगुना फास्ट

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )