मुजफ्फरनगर के 20 दारोगाओं को मिला प्रमोशन, SSP ने कंधे पर तीसरा स्टार लगाकर बनाया इंस्पेक्टर

 

यूपी में हाल ही में प्रदेश भर के 1 हजार से ज्यादा दारोगाओं को प्रमोशन का आदेश जारी किया था. जिसके क्रम में मुजफ्फरनगर के भी 20 दारोगाओं को प्रमोशन मिला था. बुधवार को जिले के एसएसपी विनीत जायसवाल ने प्रमोशन पाए सभी सब इंस्पेक्टरों को अपने कार्यालय में बुलाकर उनके कंधे पर एक और स्टार लगाया. एसएसपी ने प्रमोशन पाने वाले सभी इंस्पेक्टरों को शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर भविष्य की भी कामना की.

इनको मिला प्रमोशन

एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि जिले के थाना पुरकाजी में तैनात गिरीश चंद्र तथा लोकेन्द्र पाल, अपराध शाखा में तैनात मोहन सिंह, एसएसआइ खतौली रामवीर सिंह, महिला थाना में तैनात नरेन्द्र कुमार, चौकी पुरकाजी प्रभारी सुखबीर सिंह, चौकी कचहरी प्रभारी ब्रजभूषण शर्मा, चौकी प्रभारी खालापार राकेश शर्मा, थाना सिखेड़ा में तैनात सचिन कुमार शर्मा, एसएसआइ थाना बुढाना सुदेश कुमार को दारोगा से इंस्पेक्टर बनने पर उन्होंने अपने हाथों से स्टार लगाए.

Image

इनके अलावा जनपद मुजफ्फरनगर में नियुक्त निरीक्षक चन्द्रसेन, थाना छपार, लोकेन्द्र पाल पुलिस लाइन, संजय कुमार थाना जानसठ, रईसुल हक खान सीसीटीएनएस सेल, जितेन्द्र प्रकाश नियुक्ति संबद्ध जोनल कार्यालय, अमरपाल शर्मा चौकी प्रभारी मीरापुर दलपत थाना जानसठ, केन्द्रदत्त गौतम संबद्ध पीटीएस उन्नाव, देवेन्द्र कुमार शर्मा नियुक्ति यूपीपीसीएल एन्टी पावर थेफ्ट गाजियाबाद, सुशील कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी बिरालसी थाना चरथावल, मीरपाल तेवतिया पुलिस लाइन की भी उप-निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नति हुई है.

Image

एसएसपी ने दी बधाई

इस दौरान इंस्पेक्टर बनने वाले जिले में तैनात 20 दारोगा को एसएसपी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके कंधे पर एक-एक स्टार सजाया. एसएसपी ने कहा कि उन्हें आशा है कि इंस्पेक्टर बनने पर सभी पुलिस कर्मी पद की गरिमा कायम रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन भली भांति करते रहेंगे. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय शामिल रहे.

Image

Also Read : बहराइच: ड्यूटी पर 5 मिनट देर से पहुंचे होमगार्डों पर फूटा ट्रैफिक दारोगा का गुस्सा, मेंढक बनकर दौड़ लगाने की दी सजा, Video वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )