गोरखनाथ: नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म, वीडियो वायरल कर चार साल तक करता रहा शोषण

मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। गोरखनाथ इलाके में किराये के कमरे में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने धोखे से उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर चार साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। हद तो तब हो गई जब आरोपी ने पीड़िता की सहेली को फोन कर धमकी दी कि वह उसकी दोस्त की हत्या कर शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक देगा। सहेली द्वारा फोन पर बातचीत रिकॉर्ड करने के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
Also Read हर्षोल्लास से मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती
कैसे हुआ खुलासा?
मामले की शिकायत पीड़िता के मामा ने गोरखनाथ थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वर्ष 2021 में उनकी भांजी नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए गोरखपुर आई थी और दस नंबर बोरिंग के पास किराये के कमरे में रहती थी। उसके साथ एक और लड़की भी थी, जिसका दूर का भाई आदित्य गुप्ता कभी-कभी वहां आता था। इसी दौरान आरोपी ने धोखे से पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद उसने उन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
आरोपी ने दी हत्या की धमकी, सहेली को फोन कर कहा – शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दूंगा
हत्या की धमकी और वायरल हुआ वीडियो
कुछ समय बाद आरोपी ने पीड़िता की सहेली को फोन कर कहा कि वह उसकी दोस्त की हत्या कर शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक देगा। सहेली ने बातचीत रिकॉर्ड कर ली और जब पीड़िता को यह सुनाया, तो वह घबरा गई और घर चली गई। फरवरी 2025 में जब पीड़िता की शादी तय हुई, तो आरोपी को इसकी जानकारी हो गई। इसके बाद उसने पीड़िता और उसके घरवालों के नंबर पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल कर दिया, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से बेहद आहत हो गई।
Also Read महायोगी गोरखनाथ विवि में ब्रेस्ट कैंसर पर अतिथि व्यख्यान में बोलीं यूके की विशेषज्ञ
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
महराजगंज के निचलौल स्थित साहू इंटरप्राइजेज के संचालक आदित्य गुप्ता उर्फ राहुल के खिलाफ गोरखनाथ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।