गोरखपुर: ADG ने बीट सिपाहियों को सौंपा बड़ा टास्क, जीतने वाले को मिलेगा अफसरों के साथ चाय पीने का मौका

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर एडीजी अखिल कुमार जनता के साथ साथ अपने अधीनस्थों की सहूलियत का भी खासा ख्याल रखते हैं। हाल ही में उन्होंने सिपाहियों को आराम देने के लिए कई कदम उठाए। वहीं अब कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए उन्होंने बीट सिपाहियों के लिए एक प्लान तैयार किया है। जिसके अंतर्गत थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को अपने बीट क्षेत्र के 256 व्यक्तियों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा है।


एडीजी ने दिए ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, कानून व्यवस्था में और सुधार लाने के लिए एडीजी हमेशा कुछ ना कुछ कदम उठाते रहते हैं। एडीजी अखिल कुमार ने जोन क्षेत्र के थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को अपने बीट क्षेत्र के 256 व्यक्तियों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा है। सिपाहियों का वाटसग्रुप में लोगों को जोड़ते समय इन बातों का ध्यान रखना होगा कि वह व्यक्ति उनके ही बीट क्षेत्र हो, उनकी छवि समाज में साफ सुथरी हो।


जल्दी ग्रुप बनाने वाले को मिलेगा ईनाम

बड़ी बात ये है कि यह ग्रुप जो भी जल्द से जल्द बनाकर पूरा करेगा, उसे मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक के साथ चाय पीने का मौका मिलेगा। ये मौका महज पांच सिपाहियों को दिया जाएगा। एडीजी का कहना है कि इससे बीट क्षेत्र में सिपाहियों का लोगों से संवाद बढ़ेगा। सिपाही उनकी समस्याओं को जान सकेंगे और उनके निराकरण का समुचित प्रबंध करेंगे। एडीजी के इस आदेश के बाद जोन के 11 जिलों के सिपाहियों में होड़ लग गई है।


Also Read: गोरखपुर: निरीक्षण के दौरान लाइव लोकेशन डाल चौकी में सोता मिला सिपाही, भागने की कोशिश की तो ADG ने दबोच लिया, पूछा- क्यों करते हो ऐसा


Also Read: लखनऊ: 15 साल बाद प्रेमिका संग रंगरलियां मनाते पकड़ा गया फरार होमगार्ड, पत्नी ने बाहर से ताला लगाकर बुलाई पुलिस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )