मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को अंतिम अमृत स्नान को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। रेलवे ने कुल 2,70,856 वर्गफीट में पैसेंजर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया है, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव मिल सके।
इन स्टेशनों पर अस्थायी होल्डिंग एरिया
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बनारस, सीवान, बलिया, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर और छपरा जंक्शन पर अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। यहां यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके।
Also Read ऐश्प्रा बिल्डर्स के खाते से जालसाजी की कोशिश, मुकदमा दर्ज
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झूसी में 850 आरपीएफ जवान और 290 वाणिज्य कर्मचारियों को तैनात किया है। वहीं, प्रयागराज रामबाग में 500 आरपीएफ जवान और 250 वाणिज्य कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
सीसीटीवी, ड्रोन और मेगा माइक से निगरानी
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने 240 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, साथ ही ड्रोन कैमरों की मदद से स्टेशनों की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, जागरूकता और सूचना प्रसार के लिए मेगा माइक का उपयोग किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जा सकें।
Daaku Maharaj: Also Read 3 मिनट में 3 करोड़? उर्वशी रौतेला की फीस पर बड़ा खुलासा
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन विशेष तैयारियों से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, ताकि महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धालुओं के लिए सुखद और सुगम हो।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं