‘गोरखपुर डकैती केस…’ मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, दो अब भी फरार

गोरखपुर के एम्स थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये दोनों 5 जनवरी 2026 को एम्स थाना क्षेत्र के रजही मौर्या चौराहा पर रिटायर्ड लेखपाल बालेंद्र सिंह (70) के घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर 80 लाख के गहने और 4 लाख नकदी सहित कुल 84 लाख की डकैती करने वाले चार नकाबपोश बदमाशों में से दो थे। पुलिस की छापेमारी और खुफिया जानकारी के आधार पर हुई इस कार्रवाई में बाकी दो बदमाश अभी फरार हैं। जांच में पता चला कि बदमाशों का असली निशाना पड़ोस का एक कारोबारी था, लेकिन गेट की समानता के कारण गलती से लेखपाल का घर चुन लिया गया था।

पिस्टल लेकर घर पहुंचे बदमाश

5 जनवरी 2026 की शाम करीब 6:30 से 7:30 बजे के बीच गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र स्थित रजही मौर्या चौराहा पर रिटायर्ड लेखपाल बालेंद्र सिंह (70) के घर में चार नकाबपोश बदमाश दो बाइकों पर पहुंचे। उन्होंने घर की घंटी बजाई और जैसे ही बालेंद्र सिंह ने दरवाजा खोला, एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी और जबरन अंदर घुस गए।

Also Read : लखनऊ केजीएमयू धर्मांतरण और रेप के मामले में डॉक्टर रमीज गिरफ्तार, 50,000 का इनाम था घोषित

परिवार को बनाया बंधक

घर में उस समय बालेंद्र सिंह की पत्नी ऊषा सिंह, बहू कल्पना सिंह, भतीजे की पत्नी पूर्णिमा सिंह, नेत्रहीन भाई और दो छोटे पोते (जुड़वा बच्चे) मौजूद थे। बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाया, पिस्टल और चाकू तानकर धमकियां दीं। उन्होंने बच्चों की गर्दन पर चाकू रखकर गोली मारने की धमकी दी और अलमारी की चाबियां मांगी। डर के मारे परिवार ने चाबियां सौंप दीं।

45 मिनट तक चली लूटपाट

बदमाशों ने लगभग 45 मिनट तक घर में लूटपाट मचाई। उन्होंने महिलाओं के गहने उतरवाए, अलमारी से नकदी और कीमती सामान लूटा। कुल लूट में 80 लाख रुपये के गहने और 4 लाख रुपये नकदी शामिल थी। बदमाश लगातार 50 लाख नकदी के बारे में पूछते रहे और दावा करते रहे कि उन्हें उनके “आदमी” से जानकारी मिली है। मोबाइल फोन भी छीन लिए और परिवार को एक कमरे में बंद करके फरार हो गए।

Also Read : बखिरा चोरी के मामलों में खुलासा नहीं, एफआर से निपटारा !

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित बालेंद्र सिंह ने तुरंत एम्स थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और CCTV फुटेज, स्थानीय सूचनाओं और खुफिया इनपुट के आधार पर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि असल निशाना पड़ोस का एक सीमेंट कारोबारी था, लेकिन दोनों घरों के गेट एक जैसे होने से गलती से लेखपाल का घर चुन लिया गया।

दो बदमाश गिरफ्तार

शनिवार को एम्स थाना पुलिस को खुफिया सूचना मिली। पुलिस टीम ने छापेमारी की और मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों इस डकैती की घटना में शामिल थे। पुलिस ने उन्हें काबू में कर लिया, जबकि बाकी दो बदमाश अभी भी फरार हैं। मुठभेड़ में कोई गोलीबारी की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)