‘हां भैया, कैसे हो? घर में सब ठीक है ना’, जब घर-घर जाकर गोरखपुर SSP ने लोगों से पूछा हालचाल

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग कोरोना महामारी के समय लोगों की मदद में जुटा हुआ है। पुलिस के अफसरों लोगों को नियमों का पालन कराने के लिए खुद फील्ड पर उतरे हुए। अब पुलिस अफसर लोगों का हाल चाल लेने उनके घर तक जा रहे हैं। मामला गोरखपुर का है, जहां एसएसपी अपनी पुलिस फोर्स के साथ लोगों के हालचाल लेने उनके घर पहुंच गए। इसके साथ एसएसपी शहर में बनाए गए कंटेनमेंट जोन की भी चेकिंग की।


जब अचानक घर के बाहर पहुंचे एसएसपी

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर जिले में राजघाट थाने के रहमतनगर मुहल्‍ले में सरवर अहमद रात करीब साढ़े नौ बजे दरवाजे पर पुलिस देखकर थोड़ा घबरा गए। वह जब तक कुछ समझते एसएसपी दिनेश कुमार पी ने उनसे कहा कि घबराइए नहीं, हम आपका हाल-चाल जानने निकले हैं। घर में कोई बीमार तो नहीं है। कोई कोरोना संक्रमित तो नहीं है। लॉकडाउन के चलते घर में किसी प्रकार की समस्‍या तो नहीं है।


जिस पर मकान मालिक सरवर अहमद ने कहा कि नहीं, सर कोई समस्‍या नहीं है। चलिए कोई बात नहीं। कुछ दिक्‍कत होगी तो हमें बताइएगा। इसके बाद एसएसपी ने घूम-घूमकर मुहल्‍ले भर के लोगों का हाल-चाल पूछा और उसके बाद लौट गए। इस दौरान एसएसपी ने कई लोगो को इलाके के चौकी इंचार्ज का नंबर दिया ताकि मुसीबत के समय उन्हें तत्काल मदद मिल सके।


एसएसपी ने निर्देश पर चौकी इंचार्ज कर रहे चेकिंग

एसएसपी के निर्देश पर बुधवार एक कोरोना संक्रमित मरीज सोनू के घर के दरवाजे पर रहमतनगर के चौकी इंचार्ज सुशील कुमार पहुंचे तो वह घबरा गए। सोनू ने सोचा कहीं कोई गलती तो नहीं हो गई है। थोड़ी देर बाद जब चौकी इंचार्ज ने उनसे पूछा कि कंटेनमेंट जोन के चलते घर में रोजमर्रा के जरूरतों का अभाव तो नहीं है। पुलिस ने परिवार के अन्‍य सदस्‍यों का हाल जाना। लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है इस तरह से पुलिस कर्मी हाल चाल पूछ रहे।


Also read: प्रयागराज: मास्क चेकिंग के लिए रोका तो युवक ने सिपाही के ऊपर चढ़ा दिया वाहन, आरोपी की तलाश में पुलिस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )