प्रयागराज: मास्क चेकिंग के लिए रोका तो युवक ने सिपाही के ऊपर चढ़ा दिया वाहन, आरोपी की तलाश में पुलिस

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क लगाने के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस की टीमें सड़कों पर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहीं है लेकिन ऐसे में जगह पुलिस पर हमले की खबरें सामने आ रही हैं। मामला प्रयागराज का है, जहां मास्क के लिए टोकने पर युवक ने सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी। इस मामले में सिपाही ने थाने में नामजद तहरीर दी तो आरोपी के खिलाफ केस लिखा गया। हालांकि अभी आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला प्रयागराज जिले में घटना तीन दिन पहले शहर के साऊथ मलाका चौराहे के पास की है। पुलिस का कहना है शासन के आदेश के तहत कोरोना संक्रमण के फैलाव पर काबू पाने के लिए मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को रोककर जुर्माना वसूली की जा रही है। उस दिन भी एक स्कूटी सवार युवक बिना मास्क लगाए जाता दिखा तो उसे रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद आरोपी ने सिपाही वीरेंद्र के पैर पर ही स्कूटी चढ़ा दी।


खुद भी गिर कर हुआ जख्मी

जिसके बाद पीछा करने पर युवक ने बचने के लिए तेजी से स्कूटी भगाई तो हड़बड़ी में सड़क पर गिरकर खुद भी जख्मी हो गया था। हालांकि होटल कारोबारी अभय ने सिपाही पर रायफल के बट से हमला करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में सिपाही वीरेंद्र की तहरीर पर मंगलवार रात कोतवाली पुलिस ने अभय के खिलाफ गाली-गलौज करने, धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा, महामारी अधिनियम समेत कई अन्य धाराओं में नामजद केस दर्ज किया।


Also read: मिसाल: Covid मरीजों के लिए मसीहा बनी ये IPS भाई-IAS बहन की जोड़ी, एक संक्रमितों का इलाज कर रहे तो दूसरी दूर कर रहीं ऑक्सीजन की किल्लत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )