उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां उत्तरी इलाके के एक पुलिस चौकी इंचार्ज पर एक महिला ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि जब वो अपने पति से मारपीट की शिकायत करने दारोगा (Sub Inspector) के पास पहुंची तो पुलिसकर्मी ने पति के खिलाफ एक्शन लेने की जगह ऐसी डिमांड कर दी, जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए।
घर का सामान बिक जाएगा, मुकदमा नहीं लिखा जाएगा
दारोगा ने महिला से कहा कि जब मैं चाहूंगा तभी तुम्हारा मुकदमा लिखा जाएगा। शाम को मेरे कमरे पर आ जाओ। वहां आकर मेरी जरूरतों को पूरा कर दो, मैं तुम्हारा मुकदमा दर्ज कर दूंगा। वरना तुम थाने का चक्कर लगाती रहोगी। तुम्हारे घर का सामान भी बिक जाएगा और तुम्हारा मुकदमा भी नहीं लिखा जाएगा।
Also Read: IPS Transfer in UP: चुनाव के बीच 4 आईपीएस अफसरों का तबादला, डीजी जेल बनाए गए पीवी रामाशास्त्री
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी इलाके की रहने वाली एक महिला ने एसएसपी को लिखे शिकायती पत्र में बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। उसके 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं। पति अक्सर शराब के नशे में उसके साथ गाली-गलौच करता है। यही नहीं, वह महिला को बुरी तरह पीटता भी है। बीते 22 मार्च को भी पति शराब पीकर घर पहुंचा और अपनी पत्नी से विवाद के बाद उसे बुरी तरह मारा-पीटा।
यही नहीं, शराब के नशे में पति ने सो रहे बेटे को भी उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे कि उसका हाथ टूट गया। इस बात की शिकायत लेकर जब महिला अपने इलाके के चौकी पर गई तो चौकी इंचार्ज ने उसे अपने कमरे पर आकर जरूरत पूरी करने की बात कही। वहीं, इस मामले में एसएसपी का कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई शिकायत मेरे पास नहीं आई है। अगर शिकायत मिलती है तो उसे गंभीरता से लेकर जांच कराई जाएगी। जांच में अगर दोष सही मिला तो चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई भी होगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )