IPS Transfer in UP: चुनाव के बीच 4 आईपीएस अफसरों का तबादला, डीजी जेल बनाए गए पीवी रामाशास्त्री

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha election 2024) के तीसरे चरण के मतदान के बीच उत्तर प्रदेश में चार आईपीएस अफसरों का तबादला (IPS Transfer in UP) कर दिया गया है। ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, 1990 बैच के आईपीएस अफसर एसएन साबत को पुलिस महानिदेशक कारागार के पद से हटा दिया गया है। उन्हें अब डीजी सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आईपीएस आनंद स्वरूप पुलिस मुख्याल से अटैच

वहीं, एसएन साबत की जगह अब 1989 बैच के आईपीएस अफसर पीवी रामा शास्त्री को पुलिस महानिदेशक कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मूल कैडर वापस लौटे 1992 बैच के आईपीएस अफसर आनंद स्वरूप को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें अहम तैनाती दी जा सकती है।

Also Read: अमरोहा: खुद को गोली मारकर सुसाइड करने वाले सिपाही का Audio, बोला- पत्नी ने मुझे धोखा दिया, मम्मी-पापा ये सबको बताना

उधर, 1996 बैच के आईपीएस डॉ. एन रविन्दर को अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक केजीएसओ यूपी के पद पर नियुक्त किया गया है। चुनाव के बीच आईपीएस अधिकारियों के दायित्यों में फेरबदल और ट्रांसफर को लेकर महकमे कई तरह की चर्चा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )